मॉडल केटी प्राइस ने माना की बेटी को दिखाई है टॉपलेस…………..।
मॉडल केटी प्राइस ने अपनी बेटी बनी को अपनी एक टॉपलेस तस्वीर दिखाई। यह तस्वीर उन दिनों की थी, जब वह ग्लैमरस मॉडलिंग में व्यस्त रहा करती थीं। कैटी ने टेलीविजन, फैशन और संगीत में अपना करियर बनाने से पहले टॉपलेस पेज 3 मॉडल के रूप में चर्चित हुई थीं।
उन्होंने अपने अगले एपिसोड ‘केटी प्राइस : माई क्रेजी लाइफ’ में अपने अतीत को दोहराया और अपनी दो साल की बेटी को अपने बीते दिनों की टॉपलेस तस्वीर दिखाई।बेटी बनी को अपनी तस्वीर दिखाते हुए केटी ने कहा, “बनी, पहचानो तो कौन है ये?”