ट्रक पलटने से गिरे 15 लाख के टमाटर, सुरक्षा में दी ‘Z Plus’ सिक्योरिटी

0

देशभर में टमाटर की कीमत सातवें आसमान पर है. यह आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है. गरीब लोगों ने टमाटर खरीदना बंद कर दिया है. इसकी गिनती सबसे महंगी सब्जियों में की जा रही है. कई किसान टमाटर बेचकर करोड़पति बन गए. कहीं टमाटर से लदे ट्रक लूट लिए गए. पूरा ट्रक लूट लिया गया. किसान अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं. मंडियों में सुरक्षा गार्ड तैनात करने होंगे.

इसी तरह टमाटर को लेकर भी हर दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है. कुछ दिन पहले टमाटर से भरा एक ट्रक कर्नाटक से दिल्ली आ रहा था, तभी तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में ट्रक पलट गया. ऐसी घटनाओं के बाद आमतौर पर देखा जाता है कि लोग सबसे पहले लूटपाट शुरू कर देते हैं. ऐसे में मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंचकर टमाटरों की सुरक्षा करने लगी.

जब 15 लाख रुपये की टमाटर की ट्रे गिर गई…

दूसरी घटना तेलंगाना की है. यहां कोमाराम जिले में टमाटर से भरा एक और ट्रक पलट गया. मिनी ट्रक टमाटर की खेप लेकर जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार उससे आगे निकल गई. कार को बचाने के चक्कर में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ड्राइवर ने बताया कि ट्रक की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी लेकिन तेज रफ्तार कार को साइड देते समय उसने अपना नियंत्रण खो दिया.

ड्राइवर ने बताया कि ट्रक पलटने से टमाटर से भरी ट्रे नीचे गिर गई. बताया जा रहा है कि इसमें 15 लाख रुपये के टमाटर लदे थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे मौके पर पहुंचे और टमाटरों की ट्रे को बंदूकों से सुरक्षा प्रदान की. उन्हें डर था कि दुर्घटनास्थल से टमाटर लूटे जा सकते हैं.

पति-पत्नी टमाटर से लदा ट्रक लेकर फरार हो गए…

कुछ दिन पहले कर्नाटक के बेलूर में एक महिला के खेत से ढाई लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए थे. सोमनहल्ली गांव में 4 जुलाई की रात को एक साजिश के तहत इस चोरी को अंजाम दिया गया था. चोर 50-60 बोरी टमाटर लेकर भाग गये. कर्नाटक के वेल्लोर में ही एक पिकअप पर ढाई लाख के टमाटर लादे गए. यहां एक दंपत्ति खुद हादसे का शिकार हो गए और मुआवजे के लिए संघर्ष किया. देखा कि पिकअप चालक मुआवजा देने के मूड में नहीं है तो वह पिकअप लेकर भाग गया.

टमाटर के दाम बता दोगे तो पानी चढ़ाने की नौबत आ जाएगी…

टमाटर इन दिनों सबसे महंगी सब्जियों की लिस्ट में बना हुआ है. अगर आप बाजार में एक किलो टमाटर की कीमत पूछेंगे तो दुकानदार आपको सिर्फ 250 ग्राम टमाटर की कीमत बताएगा. इसके पीछे उनका कहना है कि एक किलो की कीमत बताने पर ग्राहक मुड़ जाते हैं. अगर एक किलो का दाम बताया तो ग्राहकों को पानी देना होगा. बाजार में टमाटर 40 रुपये प्रति पाव से नीचे नहीं आ रहा है. दुकानदार तो यहां तक कहने लगे हैं कि अगर आप 10 महीने तक सस्ता टमाटर खाएंगे तो दो महीने तक महंगा टमाटर खा सकते हैं. अब उन्हें कौन बताए कि हम टमाटर खरीदने में कितना पसीना बहाते हैं.

Also Read: प्रेमी से शादी के लिए पाकिस्तान पहुंची अंजू, अब पति से पुलिस कर रही पूछताछ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More