पांच से 10 रूपये बढ़ा टोल टैक्स, 1 अप्रैल से होगा लागू

अब देशभर के टोल प्लाजा पर इसके रेट बढ़ जाएंगे.

0

नई दिल्ली: देश में अब 1 अप्रैल से सफर करने वालों को जेब और ढीली करनी पड़ेगी. यदि आप भी टोल प्लाजा ( TOLL PLAZA ) से गुजरते हैं तो आपके जेब पर अब और अधिक भार पड़ेगा. क्योंकि सड़क एवं परिवहन विभाग ( TRANSPORT DEPARTMENT ) ने 1 अप्रैल से टोल के रेट बढ़ाने की मंजूरी दे दी हैं. इसके बाद अब देशभर के टोल प्लाजा पर इसके रेट बढ़ जाएंगे.

NHAI की तरफ से बढ़े रेट…

बता दें कि, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) की तरफ से टोल प्लाजा की फीस को 1 अप्रैल से बढ़ाया जा रहा हैं. कहा जा रहा हैं कि अब जो भी गाड़ियां लखनऊ से होकर गुजरेंगी उनके संचालकों को अब जेब और हल्की करनी पड़ेगी. इतना ही नहीं इसका असर गरीब और माध्यम परिवार के लोगों पर भी पड़ेगा जो प्रतिदिन अपने सफर करते हैं. आंकड़ों की माने तो लखनऊ रूट से प्रतिदिन तीन लाख गाड़ियां निकलती हैं.

अधिसूचना हुई जारी…

बता दें कि NHAI के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं. उन्होंने बताया कि अब टोल प्लाजा को बढ़ी हुई दरों की लिस्ट भी जारी कर दी गयी हैं. अब 1 अप्रैल से नई दर से टोल प्लाजा पर टैक्स वसूला जाएगा.

5 से 10 रुपये मंहगा हुआ टोल

बता दें कि NHAI की तरफ से जारी नई सूची में टोल प्लाजा में हुई नई दरें दी गयी हैं जिसमें 5 रुपये से लेकर 10 रुपये की वृद्धि की गई हैं. टोल में हल्के वाहन की एकल यात्रा पर 5 रुपये जबकि बाहरी वाहन पर 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

Horoscope 27 march 2024: इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें अन्य राशियों का हाल

इन टोल पर पड़ा असर…

बढ़ी हुई दरों का लखनऊ से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल प्लाजा से गुजरने वाले लोगों पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा. इसमें कानपुर हाइवे पर स्थित नवाबगंज, अयोध्या पर अहमदपुर, रोहिणी, शाहबपुर, बारा और रायबरेली रोड पर दखिना, बहराइच रोड पर दुलारपुर, गुलालपुरवा समेत अन्य टोल प्लाज़ा शामिल हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More