टोक्यो ओलंपिक में दुनिया के तमाम देशों के खिलाड़ियों के साथ भाई-बहनों की जोड़ियां भी अपने खेल का जलवा दिखाएंगी। इस बार 25 भाई-बहनों की जोड़ी ओलंपिक में हिस्सा ले रही है। इनमें से छह तो जुड़वा हैं। हालांकि यह संख्या पांच साल आयोजित हुए खेल महाकुंभ से कम है। रियो ओलंपिक में 36 भाई बहनों की जोड़ियों ने चुनौती पेश की थी।
नजर आएगा जुड़वा का जलवा-
टोक्यो में भाई-बहनों के बीच जुड़वा भी अलग-अलग खेलों में अपनी मौजूदगी का एहसास कराएंगे। पहली बार ओलंपिक में भाग लेने वाली रूस की 22 साल की जुड़वा बहनें अरीना और दीना जिम्नास्टिक में पदक के लिए दावेदारी करेंगी। वहीं ब्रिटेन के 26 वर्षीय ल्यूक और पैट की भाइयों की जुड़वां जोड़ी बॉक्सिंग के रिंग में पंच लगाएगी। पैट का यह दूसरा जबकि ल्यूक का पहला ओलंपिक होगा।
ब्रिटेन के ही 28 वर्षीय एडम और साइमन येट्स की जुड़वां भाइयों की जोड़ी साइक्लिंग तो 16 साल की जुड़वां बहनें जेनिफर और जेसिका जिम्नास्टिक में करतब दिखाएंगी। फ्रांस की जुड़वां तैराक ट्रेंबल बहनें लौरा और शार्लोट पहली बार ओलंपिक में उतरेंगी।
साथ में जीता है कई ने पदक
इस बार ओलंपिक में भाग लेने वाले कई भाई-बहन पहले भी अपने देश के लिए पदक जीत चुके हैं। अमेरिका वाटर पोलो टीम में बहनें माकेंजी और आरिया फिशर हैं। इन्होंने रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। तलवारबाज बहनें केली और कर्टनी हर्ले दूसरी बार एक-साथ खेलेंगी। इस जोड़ी ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत था।
अमेरिका बास्केटबाल टीम में एरिक और काविका शौजी की भाइयों की जोड़ी लगातार दूसरी बार शामिल हुई है। अमेरिका रियो में ब्रांज मेडल जीता था। इसी देश की फुटबाल टीम में पहली बार दो बहनें क्रिस्टी और सैम मेविस शामिल हुई हैं। वहीं गोल्फ में नेली और जेसिका कोर्डा हैं। निशानेबाजी की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में अमेरिका के हेनरी और जैक्सन लीवरेट भाई हैं।
पदक के लिए लगेगी आपस में होड़-
कई इवेंट में भाई-बहनों की जोड़ी एक-दूसरे को चुनौती देगी। ब्रिटेन की बहनों की जोड़ी टिफनी पोर्टर और सिंडी सेंबर बाधा दौड़ में एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करेंगी। सगी बहनें जोडी और हन्ना विलियंस रिले में साथ दौड़ेंगी ।इसी देश की रोइंग टीम में मथिल्डा और चार्लोटे बहनें हैं। इसी गेम में बहन एमिली और भाई टॉम फोर्ड अपनी किस्मत आजमाएंगे।
ब्रिटेन की हॉकी टीमों में हैरी और हन्ना मार्टिन की भाई-बहन की जोड़ी खेलेगी। लिचफील्ड बंधु मैक्स और जो तैराकी में पदक के लिए पानी में उतरेंगे। तुर्की के एट्स और डेनिज सिनार भाइयों की जोड़ी लगातार चौथी बार सेलिंग में चुनौती पेश करेगी। नीदरलैंड की जुड़वां वीवर्स बहनें साने और लाइक लगातार दूसरी बार जिम्नास्टिक में करतब दिखाएंगी।
न्यूजीलैंड के भाई-बहन ट्रेंट थोर्पे और आइंस्ले ट्राईथलान में खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया की कैंपबेल बहनें ब्रोंटे और केट तैराकी में क्रोएशिया के सिम और मिहोविल फैंटेलस भाई सेलिंग में साथ होंगे। सिम का यह चौथा ओलंपिक हैं। स्पेन की पुरुष बास्केटबॉल टीम में पाऊ और मार्क भाई हैं। ऑस्ट्रिया की बहनें अन्ना और इरिनी स्विंमिंग में हैं।
यह भी पढ़ें: किसानों का समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर के प्रदर्शन में होंगे शामिल
यह भी पढ़ें: पंजाब कैसे पहुंची यूपी में रजिस्टर्ड एंबुलेंस, 4 साल पहले खत्म हो चुकी है पंजीकरण की अवधि
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]