आज देश के सभी सरकारी बैंको के कामकाज ठप रहेगा। सभी राष्ट्रीयकृत और ग्रामीण बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के तत्वाधान में देशव्यापी हड़ताल में एक लाख ग्रामीण बैंक कर्मचारी बैंकों के निजीकरण और विलय के खिलाफ प्रदर्शन करके हड़ताल करेंगे।
काम का ‘ओवरटाइम ‘ दिया जाना चाहिये
देश के 56 ग्रामीण बैंको की 17 हजार शाखाओ में काम करने वाले कर्मचारी और आधिकारी बैंकों के निजीकरण और विलय के खिलाफ है। बैंक यूनियनों की मांग है कि बैंकों में सभी पदों पर भर्ती की जाये और बैंकों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियां भी की जायें। यूनियनों का कहना है कि नोटबंदी के दौरान बैंक कर्मचारियों ने कई घंटे अतिरिक्त बैठक काम किया है। उन्हें अतिरिक्त काम का ‘ओवरटाइम ‘ दिया जाना चाहिये।
कई संगठनों के राष्ट्रीय स्तर पर बने साझा मंच ने इसकी घोषणा भी की
आज सभी राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहेंगे। उधर आर्यावर्त अधिकारी एसोसिएशन ने भी राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ कदम मिलाते हुए हड़ताल में शामिल होने का फैसला लिया है। ग्रामीण बैंक कर्मचारियों के कई संगठनों के राष्ट्रीय स्तर पर बने साझा मंच ने इसकी घोषणा भी की है। बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव दिलीप सिंह चौहान ने कहा कि आज होने वाले विरोध प्रदर्शन के संचालन के लिए ‘युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन’ नामक समूह का गठन किया गया है।
read more : ‘तीन तलाक’ से आजादी ? फैसला आज
कार्मिकों की भर्ती करने जैसी मांगों को लेकर हड़ताल
वहीं ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष ए.के. सिंह और महामंत्री सुधीर सक्सेना ने बताया, “बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों के नाम पर निजीकरण, गैर-जरूरी श्रम सुधार, औद्योगिक घरानों के डूबते ऋणों पर दी जाने वाली रियायतों, बैंक फीस में बढ़ोत्तरी, एनपीए की त्वरित वसूली, एफडीआरआई बिल की वापसी, बैंक बोर्ड को विघटित करने की साजिश के विरोध और सभी वर्गो के कार्मिकों की भर्ती करने जैसी मांगों को लेकर हड़ताल रखी गई है।”आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे प्राइवेट बैंकों में चैक क्लियरिंग में देरी को छोड़कर कामकाज सामान्य रहने की उम्मीद रहेगी।
देश की 17 हजार शाखाओ के आधिकारी भी होंगे शमिल
देश के 56 ग्रामीण बैंकों की 17 हजार शाखाओं में कार्यरत एक लाख अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।UFBU नौ यूनियनों का शीर्ष संगठन है। इसमें आल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन (एआईबीओसी), आल इंडिया एंप्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए) तथा नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) शामिल हैं। इसी संगठन ने हड़ताल बुलाई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)