TMC विधायक तापस रॉय का इस्तीफ़ा, थामेंगे BJP का हाथ
तापस रॉय BJP का दामन थाम सकते
बंगाल: लोकसभा चुनाव से पहले जारी दल- बदल के सिलसिले से पहले पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, TMC के वरिष्ठ नेता और कई बार के विधायक रहे तापस रॉय BJP का दामन थाम सकते है. बताया जा रहा है कि रॉय ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.
पार्टी से दिया इस्तीफा
जानकारी के मुताबिक, तापस रॉय ने अटकलों पर विराम लगा दिया है. बंगाल के राजनीति गलियारे में चर्चा है कि तापस रॉय ने विधायकी पद से इस्तीफे दिया हैं और भाजपा के उच्च नेताओं के साथ बैठक कर भाजपा में शामिल हो सकते है.
कुछ दिनों से बढ़ी TMC से दूरियां-
बता दें कि तापस रॉय को उत्तर कोलकाता जिला अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से वह नाराज चल रहे है और उनका खेमा भी पार्टी से नाराज है जिसके बाद वह लगातार पार्टी से दूरी बनाएं हुए है.
जनवरी में घर पहुंची थी ED
बता दें कि हाल में बारानगर नगर पालिका में भर्ती भ्रष्टाचार को लेकर ईडी तापस के घर पहुंची थी. उस समय अधीर चौधरी, नौशाद सिद्दीकी, सजल घोष ने तापस के समर्थन में नजर आए थे, लेकिन तृणमूल से कोई भी उनके साथ नहीं खड़ा हुआ. बताया जा रहा है कि तापस इस बात को लेकर भी गुस्सा है. इसके बाद से ही उनके और पार्टी के बीच दूरियां बढ़ी और बात इस्तीफे तक पहुंच गई है.
UP Employment Fair: लखनऊ के रोजगार मेला में 30,000 से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरियां
BJP में हो सकते है शामिल
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, तापस रॉय एक या दो दिन में TMC से अलग होकर भाजपा में शामिल हो सकते है. वहीँ, उनके समर्थकों का कहना है कि हमारे नेता जहा जायेंगें हम भी वहीँ और उनके साथ रहेंगें. लेकिन कहा जा रहा है कि तापस रॉय जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते है.