लोकप्रिय रैपर रफ्तार का कहना है कि समय के साथ प्यार को लेकर लोगों के नजरिए में काफी बदलाव आया है और अब यह ऊपरी दिखावा भर रह गया है। अपने प्रशंसकों के लिए नाय एकल गीत ‘तेरे वरगी नाय ए’ लेकर हाजिर रफ्तार ने आधुनिक समय की प्रेम कहानियों के बारे में कहा, “आजकल यह बिल्कुल अलग है, लोग प्रोफाइल तस्वीरों को देखकर और प्रोफाइल पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर प्यार में पड़ जाते हैं। यह दिखावा भरा जीवन है।”
उन्होंने कहा, “आप किसी शख्स को उसकी प्रोफाइल देखकर अच्छी तरह से नहीं जान सकते हैं, पुराने जमाने में जब मेरी मां और पिता ने प्रेम विवाह किया था, तो यह बेहद सफल रहा..मैंने हमेशा इसे महसूस किया है, वह विशुद्ध प्रेम था।”रफ्तार ने बताया कि उनका नया गीत यह संदेश देता है, “मैं आपको प्यार करता हूं और चूंकि मैं आपको प्यार करता हूं, इसलिए आप मेरे लिए बेहतरीन हैं।”
Also Read: जुलाई के तीसरे हफ्ते में रिलीज होगी यह चर्चित फिल्म
म्यूजिक वीडियो में अभिनेत्री अदा शर्मा हैं। अभिनेत्री के बारे में उन्होंेने कहा कि वह शांत, मददगार और जमीन से जुड़ी महिला हैं और गाने के रिलीज हो जाने के बाद भी वह इसका जमकर प्रचार कर रही हैं। उनके साथ काम करना मजेदार रहा।
रफ्तार फिलहाल ‘जीरो टू इन्फिनिटी’ एल्बम पर काम कर रहे हैं, जिसका एक गीत वह रिलीज कर चुके हैं। वह एक पंजाबी संगीत वीडियो की शूटिंग करने वाले हैं और कुछ बॉलीवुड गीत गाने वाले हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)