गुजरात कांग्रेस में फूट, तीन विधायकों ने दिया इस्तीफा
गुजरात में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के तीन विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अभी कुछ ही दिन पहले कांग्रेस के बड़े नेता शंकर सिंह वघेला ने कांग्रेस आलाकमान से नाखुश होकर पार्टी छोड़ दी थी। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस फूट पड़ सकती है। एक दिन में गुजरात कांग्रेस के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देने वाले विधायकों में पीआई पटेल, बलवंतसिंह छत्रसिंह राजपूत और तेजस्वीबेन पटेल का नाम शामिल हैं। पीआई पटेल ने ना सिर्फ इस्तीफा दिया बल्कि बीजेपी का दामन भी थाम लिया है। बता दें गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की सीट भी है। अगर कांग्रेस के कुछ और विधायक पार्टी छोड़ते हैं तो अहमद पटेल का राज्यसभा जाना भी फंस सकता है।
मौजूदा समय में कांग्रेस के 56 विधायक हैं, जिनमें से तीन ने आज इस्तीफा दे दिया है। अब 53 विधायक कांग्रेस के हैं और अहमद पटेल को राज्यसभा जाने के लिए 46 विधायकों के वोटों की जरुरत हैं। ऐसे में अगर वाघेला और उनके ग्रुप के विधायक कांग्रेस के खिलाफ वोट करते हैं तो अहमद पटेल की जीत पर खतरा मंडराने लगेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)