बच्चों को राष्ट्रगान गाने से रोक रहा था मौलवी, तीन गिरफ्तार

0

ऐसा कौन होगा जिसे देश के राष्ट्रगान से प्यार नहीं होगा। हमें बचपन से इसके नियमों के बारे में यही सिखाया गया है कि हमारा ‘राष्ट्रगान’ जन-गण-मन है और इसका अपमान करना कानूनन अपराध है। मगर यह बात महाराजगंज स्थित एक मदरसे के मौलवी भूल गए।

15 अगस्त को मदरसे में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद उन्होंने ना खुद राष्ट्रगान गाया और ना ही बच्चों को गाने दिया। इस वाकये का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मदरसे के एक मौलवी ने झंडा फहराया

महाराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र के बड़गो स्थित एक मदरसा स्कूल में यह पूरी घटना हुई है। वायरल विडियो में देखा जा सकता है कि मदरसे के एक मौलवी ने झंडा फहराया। तभी वहां खड़े एक शख्स ने कहा कि सब सावधान खड़े हो जाएं, अब राष्ट्रगान होगा। इस पर एक मौलवी ने आपत्ति जताई और कहा कि हमारे यहां राष्ट्रगान नहीं गाया जाता है, ‘सारे जहां से अच्छा’ गाएंगे सभी लोग।

Also Read :  मौत से ठन गई! जूझने का मेरा इरादा न था

इस पूरी घटना का विडियो खूब वायरल हुआ हैमहाराजगंज पुलिस के एएसपी आशुतोष शुक्ला ने बुधवार रात जारी एक बयान में कहा था, ‘प्रकरण हमारे संज्ञान में आया है। डीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और बीएसए को जांच दी है।

दोषी पाया जाता है तो न्यायसंगत कार्रवाई होगी

अभी तक की जांच में सामने आया है कि राष्ट्रगान बाद में हुआ था, लेकिन अगर कोई दोषी पाया जाता है तो न्यायसंगत कार्रवाई होगी।’ इस बारे में बात करने पर उन्होंने एक समाचार पत्र से बताया, ‘विडियो में जो लोग मौलवी के रवैये का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने ही बताया था कि राष्ट्रगान बाद में हुआ था।

हालांकि पुलिस ने बुधवार रात ही केस दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी का नाम जुनैद है। जुनैद समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। उन पर 124A, 153B आईपीसी, राष्ट्रीय गौरव अपमान रोकथाम अधिनियम की धारा 2 और 3, धारा 7 सीएलए और धारा 7 और 67 आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।’साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More