इस भाजपा विधायक को है अपनी सरकार में जान से खतरा
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ने सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर कथित तौर पर बालू माफियाओं से अपनी जान पर खतरा होने का आरोप लगाया है। भाजपा विधायक राजकरण कबीर ने सोशल मीडिया फेसबुक के अपने अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, “14 जून को हम लोगों ने अवैध खनन और लोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई थी, जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। इन्होंने मेरी हत्या करवाने की साजिश रची।”
Also Read: एक ऐसा शहर, जहां कुत्ता बनता है मेयर
वीडियो में उन्होंने कहा है, “21 जून को मैं खजुराहो से ललितादिव्य आश्रम के महंत से मिल वापस आ रहा था, रास्ते में एक ट्रक ने लगातार सात-आठ किलोमीटर तक साइड नहीं दी, इसके बाद चौराहे पर उसने गाड़ी बैक कर हम लोगों को कुचलने का प्रयास किया।”
उन्होंने कहा, “मैंने पुलिस को सूचना दी, उसके खिलाफ कार्रवाई हुई। इस अभियान को मैं लगातार चलाता रहूंगा, अगर मेरे क्षेत्र में इस तरह का खनन होता है तो निश्चित रूप से मैं उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा, सीबीआई जांच की भी मांग करेंगे और किसी भी प्रकार से मशीनों के द्वारा अवैध खनन नहीं होने पाएगा।”
हालांकि विधायक का यह वीडियो ऐसे समय में सोशल मीडिया पर आया है, जब कतिपय लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उन पर ही अवैध खनन कराने का कथित आरोप लगाया है। वैसे बुंदेलखंड में अवैध खनन एक परंपरा बन चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)