महाकुंभ 2025 कार्य और दायित्व की भूमिका में रहेंगे बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता

0

वाराणसी: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंगदल काशी महानगर की ओर से वाराणसी के अस्सी क्षेत्र स्थित रामानुज कोट (मुमुक्ष भवन) में आज एक बैठक आयोजित की गयी. प्रयागराज में 12 वर्षों के बाद महाकुंभ पुनः लग रहा है. डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया का आगमन कुंभ की दृष्टि से हो रहा है. जिसको लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के महामंत्री अर्जुन कुमार मौर्य ने कहा कि काशी महानगर की बैठक बुलाई गई.

बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि महाकुंभ के लिए किसी को निमंत्रण नहीं होता, फिर भी श्रद्धा से हज़ारों वर्षों से गाँव गाँव से दूर तक से श्रद्धावान हिंदू आते रहते हैं. हमारे हिंदू धर्म में, भगवान महादेव ने शिव पुराण में कहा है कि पाँच उत्तम दानों में अन्नदान प्रथम हैं. हज़ारों किलोमीटर दूर से कठिनाईयों से जूझकर भी महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों को भोजन खिलाना यह हमारे जीवन का सर्वोत्तम काम और पुण्य कार्य है. हम शायद महाकुंभ में नहीं जा पाएँगे, लेकिन तीर्थयात्रियों को खिलाने का पुण्य काम कर के हम महापुण्य तो प्राप्त कर सकते हैं.

जाति विशेष का महाकुंभ में कोई काम नहीं

इस महाकुंभ में काशी से क्या व्यवस्था है, किस तरह से करनी है, इसी उद्देश्य को लेकर बैठे आहूत की गई है. जाति विशेष का इस महाकुंभ में कोई काम नहीं है. हमारी जाति, हमारा धर्म, हमारा समाज है तो हमारे ही लोग वहां पर रहेंगे, किसी अन्य जाति विशेष के लोग वहां पर नहीं रहेंगे. अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष संतोष कुमार निगम ने कहा कि प्रयागराज में जो महाकुंभ लगने वाला है उसके लिए संगठन में सबका अलग-अलग दायित्व होगा.

किसको कौन सा कार्य करना है और इस कार्यक्रम को कैसे सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले जितने लोग भी जा रहे हैं उनको किस प्रकार से भोजन दवा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना इस बैठक और हमारे संगठन का उद्देश्य है.

Also Read: वाराणसी: ALS के संभावित इलाज के लिए सेल-आधारित चिकित्सा उपकरण बनाएंगे

बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद

इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के 80 से 90000 लोग वहां मौजूद रहेंगे. इस बैठक में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष संतोष निगम, उपाध्यक्ष एडवोकेट शैलेंद्र सिंह, विभाग महामंत्री आनंद दुबे, विभाग महामंत्री श्रवण कुमार मौर्य, अध्यक्ष रिंकू देवांशी, हरिनाथ सिंह, रवि केसरी, नवरत्न, प्रदीप केसरी, अरविंद लाल शर्मा, विकास कुमार, बृजेश, अंकित सेठ, सुमित सेठ अजय मौर्य शामिल रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More