7 लाख तक की आय वालों को मिल सकती है टैक्स में छूट

1 फरवरी को मोदी सरकार पेश करेगी अपना अंतिम बजट

0

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ( modi government) अपने दूसरे कार्यकाल के अंतिम चरण पर है. इसी बीच सरकार अपने कार्यकाल का अंतिम बजट 1 फरवरी को पेश करेगी. एक तरफ जहाँ अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लहार है वहीं भाजपा सरकार को उम्मीद है कि इस बार वह लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election)  में अच्छा प्रदर्शन करेगी. हालांकि सरकार केवल राम मंदिर के मुद्दे के पक्ष में नहीं है. वैसे भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में अपने वोट बैंक को बढ़ाने पर ज्यादा फोकस कर रही है.

सरकार बजट में उठा सकती है लोकलुभावन कदम

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा लोकसभा चुनाव के पहले जनता को लुभाने के लिए बजट में कई कदम उठा सकती है. लेकिन खास बात यह है कि सरकार किन मुद्दों को बजट में तवज्जो देकर कदम उठा सकती है. जानकारी के मुताबिक सरकार आम लोगों को बजट में तोहफा देकर एक बार फिर अपने पाले में करनी की योजना बना रही है.

टैक्स- कटौती का तोहफा-

कहा जा रहा है कि 1 फरवरी को पेश होने वाले वित्तीय बजट में सरकार सरकारी नौकरी- पेशा करने वालों को टैक्स में कटौती का तोहफा देकर उनको राहत दे सकती है. इसका कारण है कि देश में सबसे ज्यादा नौकरी और पेशा करने वाले लोग भाजपा के समर्थक हैं. वहीं पिछले वर्ष बजट सत्र 2023 -24 में कहा गया था कि 7 लाख तक की आय वालों को पूरी तरह से टैक्स में छूट मिलेगी.

पेट्रोल- डीजल की कीमत भी हो सकती है कम

मोदी सरकार बजट में डीजल- पेट्रोल की कीमतों में कटौती की खुशखबरी दे सकती है. वैसे सरकार की तेल कंपनियां इस समय पेट्रोल में 11 रुपये और डीजल में करीब 6 रुपये की मोटी कमाई कर रहीं हैं. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2023 से ही कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद सरकार ने तेल के दाम कम नहीं किये हैं.

नौकरियों को लेकर मिल सकता है तोहफा

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार को सरकारी नौकरियों की चिंता सता रही होगी. वैसे विपक्षी दल सरकार पर हमेशा सरकारी नौकरियों के खाली पदों को भरने को लेकर दबाव बनाती रहती है. इस मुद्दे पर विपक्षियों को मौका न मिले इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी अपने अंतिम बजट में इसको भी शामिल कर सकती है. इसका फायदा यह होगा कि देश में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे और सबसे ज्यादा आबादी वाले युवाओं को इसका फायदा मिल सकता है.

Gyanvapi Survey: ASI की ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पक्षकारों को सौंपने का आदेश

मिल सकती है NPS की खुशखबरी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनपीएस को आकर्षक बनाने के लिए जमा निकासी पूंजी पर सरकार इस बजट में टैक्स छूट बढ़ा सकती है, खासकर उनके लिए जिनकी उम्र अब अंतिम पड़ाव पर है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More