शराब पीने के लिए टीचर्स ने लिया बच्चों का सहारा, खुली पोल

0

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद अकसर किसी ना किसी तरह से शराब लाने ले जाने की खबरें आती रहती हैं। इस बार कटिहार के एक स्कूल के टीचर्स बच्चों को नेपाल लेकर पहुंच गए, वह भी सिर्फ शराब पीने। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, स्कूली बच्चों का यह टूर भागलपुर के विक्रमशिला जाना था लेकिन टीचर्स बच्चों को लेकर नेपाल के विराटनगर पहुंच गए।

शऱाब पीने के लिए टूर पर गए शिक्षक

कटिहार के कोरहा ब्लॉक स्थित बावनगंज मिडल स्कूल के बच्चों ने घर लौटने के बाद अपने घर पर शिकायत की कि उनके टीचर्स बच्चों को टूर पर लेकर नेपाल गए और वहां शराब पी। इन लोगों ने रास्ते भर बस में उल्टियां भी कीं। रविवार को घटना के बारे में बावनगंज पंचायत के मुखिया बलराम महौली ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की।

मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत आयोजित था टूर

उन्होंने कहा, ’44 स्टूडेंट्स को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत 24 मई को टूर पर ले जाया गया, इनमें 24 लड़कियां भी थीं। 25 मई को बच्चों के पैरंट्स ने स्कूल में प्रदर्शन किया, जिसके बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी स्कूल में पहुंचे। मौके पर पुलिस भी बुला ली गई थी। टूर की परमिशन विक्रमशिला के लिए थी लेकिन ये लोग विराटनगर चले गए।’

Also Read : यूपी में पुलिसकर्मियों के हुए तबादले

नशे में धुत होकर लौटे

मुखिया ने आगे बताया, ‘हेडमास्टर रवींद्र कुमार, शिक्षक राधेश्याम सिंह, टोला सेवक नूर आलम, अमित कुमार रजक, विकास कुमार रजक, अशोक रजन और एक महिला कुक भी टूर में बच्चों के साथ थीं। बच्चों ने बताया कि अररिया जिले में जोगबनी में इन लोगों ने बच्चों को गाड़ी में बैठने को कहा और कहीं चले गए, एक घंटे बाद ये लोग नशे में धुत होकर लौटे। इन लोगों ने कई बार बस में उल्टियां भी कीं और कुक और बच्चों से बस को साफ करवाया।’

डीएम ने जानकारी होने से किया इनकार

उन्होंने आगे बताया, ‘डीईओ चंद्रदेव ने बताया है कि पत्र लिखकर इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।’ इस बारे में कटिहार की जिलाधिकारी पूनम ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ पाया गया तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More