अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बेटी ने अस्पताल में ले लिए फेरे
अस्पताल में बेड पर एक बुजुर्ग पिता, जिसका आधा शरीर लकवाग्रस्त हो गया था..पैर के पास रोती बिलखती बेटी इसी बीच जिंदगी की अंतिम सांसे ले रहे पिता के स्ट्रीप लगे कंपकपाते हाथ का इशारा…ये इशारा था अंतिम इच्छा का। अंतिम इच्छा थी उसकी बिटिया के हाथ उसकी आंखों के सामने पीले हो जाये। ये भावुक कर देने वाला दृश्य किसी फिल्म का नहीं बल्कि रियल लाईफ का है।
बनारस जाने की इच्छा जताई
ये मामला है वाराणसी से सटे हुए गाजीपुर का। जहां अपनी जिंदगी की अंतिम सांसे ले रहे बुजुर्ग पिता को पता चल गया था कि अब वो ज्यादा जी नही पायेगा। उसने अपने परिवार को बताया कि मेरी गिनती की सांसे बची हुई है। बनारस जाने की इच्छा जताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवार ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया।
Also Read : हार का बदला लेने के लिए सत्ता का इस्तेमाल कर रही ‘भाजपा’
इसी के साथ अस्पताल में परिवार के लोगों का आना जाना शुरु हो गया। मुंह पर कपड़ा रखे महिलाएं सुगबुगा रही थीं। लड़की की ओर इशारा करते हुए बेचारगी जाहिर कर रही थीं। बुजुर्ग पिता की बूझ रही आंखों ने भाप लिया। उसके पीछे बेटी का क्या होगा। उसने अपने परिवार से बिटिया की शादी की अंतिम इच्छा जताई। इसके बाद का वो मंजर था जो हर किसी को भावुक कर गया।
बिटिया की मांग में सिंदूर भरा गया औऱ फेरे लिए गए
जब अस्पताल में लगा हवन कुंड बीमार बुजुर्ग के पलंग के पास हवन कुंड लगाया गया। शादी की सारी तैयारियां की गई। बुजुर्ग के सामने ही बिटिया की मांग में सिंदूर भरा गया औऱ फेरे लिए गए। सारे रिति-रिवाजों के बीच बुजुर्ग की आंखों के सामने ही शादी की सारी रस्में पूरी की गईं। शादी के बाद जैसे ही बुजुर्ग ने दूल्हा और दुल्हन को आर्शीवाद दिया।
अंतिम इच्छा पूरी होते ही अंतिम सांस ली और आर्शावाद देते ही प्राण निकल गए। इन सब के बीच पुलिस को किसी ने कर दिया फोन अस्पताल में एकत्र भीड़ के बीच जोर जोर से बाते हो रही थीं। इस तरह के शोर से परेशान होकर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने जब मामले की गंभीरता को देखा तो वो भी इस खुशी में शामिल हो गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)