सपना चौधरी के हंसते चेहरे के पीछे छिपा है ये दर्द…
जिनकी आंखो का काजल करोड़ो दिलों को घायल कर देता हैं। जिनके ठुमकों पर हरियाणा क्या यूपी बिहार लूट जाये…जिसका रुप करोड़ों के दिलों में आग लगा दे…जी हां हम बात कर रहे हैं हरियाणवी जाट गर्ल सपना चौधरी की। सपना की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आये लेकिन उनके हौसलों को डिगा नही पाये। परिवार की जिम्मेदारियों ने उन्हें एक छोटे से गांव से लेकर देश के लाखों दिलों पर राज करा दिया।आज आलम ये हो गया है कि सपना के फैन्स में विराट कोहली से लेकर विदेशी किक्रेटर क्रिस गेल का नाम भी जुड़ चुका है। जिन्होंने उनके गानों पर ठुमके लगा चुके हैं।
परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली
12 साल की उम्र में पिता को खोने वाली सपना चौधरी ने पूरे परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली। हरियाणा के रोहतक में जन्मीं सपना को उनके पहले गाने ने ही सुपरस्टार बना दिया था। गाने के बोल थे ‘सॉलिड बॉडी’। एक गाने की बदौलत सपना कुछ ही दिनों में हरियाणा में ही नहीं बल्कि यूपी, राजस्थान, दिल्ली व पंजाब में भी फेमस हो गई। सपना का जन्म 25 सितंबर 1990 में रोहतक में मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। शुरुआती शिक्षा रोहतक से की।
Also Read : कर्नाटक की जंग, 3 बसों में सवार होकर हैदराबाद पहुंचे JDS-कांग्रेस के विधायक
पिता रोहतक में एक निजी कंपनी में काम करते थे। पिता के निधन के बाद मां नीलम चौधरी और भाई-बहनों की जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई। सिंगिंग और डांसिंग को न सिर्फ अपना करियर बनाया बल्कि इसी के दम पर अपने पूरे परिवार को चलाया। सपना के पहले गाने ‘ सॉलिड बॉडी रै’ ने उन्हें चंद दिनों में ही हरियाणा की फेमस स्टार बना दिया था। जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश करने वाली मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी शुरू से ही विवादों में रही हैं।
आईपीसी की धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया था
17 फरवरी 2016 को गुड़गांव के चक्करपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सपना चौधरी ने रागनी ‘बिगड़ग्या’ गाई थी। इस रागिनी के जरिए उन्होंने दलितों पर सवाल उठाए थे और जातिसूचक शब्द बोले थे। इस पर दलित समाज बिगड़ गया और कहा गया कि गीत के माध्यम से उन्होंने पूरी जाति को ‘बावला’ कहकर अपमानित किया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए सपना और उनकी मंडली के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित आईपीसी की धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया था। नौबत यहां तक आ गई थी कि मोर म्यूजिक कम्पनी के संचालक राजेश मोर ने सपना और कंपनी का ताल्लुक ही तोड़ लिया था। साथ ही कम्पनी ने मोर म्यूजिक के गानों पर सपना चौधरी के डांस करने पर भी बैन लगा दिया था।
हालांकि मामले में सपना ने माफी मांग ली थी, लेकिन फेसबुक पर उनके खिलाफ अभियान छेड़ा गया। जिस पर लगातार उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं। रोज आ रहे कमेंट्स से सपना चौधरी इतनी आहत हुई कि उन्होंने जहर खाकर जान देने की कोशिश थी।
बिग बॉस के बाद बदल गया लुक
बिग बॉस के बाद से सपना चौधरी एक नए लुक में नजर आ रही हैं। सपना के इस बदले हुए लुक की लोग काफी सराहना भी कर रहे है। जबसे सपना ने अपना लुक बदला है आये दिन अपने फैन के लिए वो सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करके करोड़ों लाइक बटोर रही हैं। दरअसल अपनी ताजा तस्वीर में सपना चौधरी इतनी स्टाइलिश और हॉट लग रही हैं कि कोई भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकता। वैसे तो आपने सपना को साड़ी, सलवार सूट और कैजुअल जींस शर्ट में देखा होगा लेकिन इस बार का उनका लुक काफी स्टायलिश है और वह अपनी अदाओं से कहर ढाती दिख रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)