लेडी अक्षय कुमार के चर्चे हुए शुरू

लेडी अक्षय कुमार बनने का सपना देखने वाली मॉडल और अभिनेत्री अब एंट्री करने जा रहीं हैं। इस 22 वर्षीय मॉडल ऋचा शर्मा ने दो भाषाओं में बनने जा रही एक फिल्‍म भी साइन की है।

ऋचा शर्मा ने कुछ समय मॉडलिंग और ये दो साल पूर्व ही मुंबई आईं। ऋचा ने अपनी साइन की फिल्‍म के बारे में बताया कि जल्‍द ही उन्‍हें हिंदी और तमिल में बनने जा रही सुपर मॉडल फिल्म के लिए साइन किया जाएगा।

ऋचा ने बताया कि इस फिल्‍म में दो नामी चेहरों को लिया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि साउथ के एक निर्माता फिल्‍म बना रहे हैं और अगले महीने वे खुद फिल्‍म को लेकर जरूर कुछ न कुछ सबसे साझा करेंगे।

ऋचा की मानें तो वो अक्षय कुमार को फॉलो करती हैं और उनकी ही तरह बनना चाहती हैं। दूसरी ओर ऋचा ने अभिनेत्री बनने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। उन्‍होंने सरोज खान से डांस की ट्रेनिंग ली है। वो स्‍टंट सीखने के लिए भी ट्रेनिंग ले रही हैं।

बता दें कि ऋचा ने कई एड फिल्‍मों में काम किया है और अब वो यूट्यूब के लिए बन रह एक एक्‍शन फिल्‍म में काम कर रही हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।