भारत में डेनयिल क्रेग की ‘लोगेन लकी’ अगस्त में होगी रिलीज
डेनियल क्रेग(Daniel Craig) अभिनीत निर्देशक स्टीवन सोडरबर्ग की फिल्म ‘लोगेन लकी’ 25 अगस्त को भारत में रिलीज होगी। एक बयान के मुताबिक, भारत में इस फिल्म को पीवीआर पिक्चर्स लेकर आ रही है।
सोडरबर्ग ने कहा, “लोगेन लकी’ ओशन श्रृंखला की फिल्म का एंटी-ग्लैम संस्करण है। कोई भी अच्छे कपड़े नहीं पहनता। किसी के पास अच्छी चीजें नहीं हैं। उनके पास धन नहीं है। उनके पास तकनीक नहीं है।”
Also read : सावन का पहला सोमवार आज, हर हर महादेव के लगे जयकारे
सोडरबर्ग ‘ओशन्स इलेवन’, ‘ओशन्स ट्वेल्व’ और ‘ओशन्स थर्टीन’ बनाने के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म में चेनिंग टैटम, कैथरीन वाटरसन, सेथ मैकफारलेन, मैकोन ब्लेयर, हिलेरी स्वांक, सेबेस्टियन स्टेन, एडम ड्राइवर और केटी होम्स आदि कलाकार हैं।