आर्टिकल 370 के बारे की भ्रांतियां इस फिल्म ने की दूर

मोदी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखी फिल्म आर्टिकल 370

0

प्रधानमंत्री/वाराणसी के लोकप्रिय सांसद नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आईपी विजया भेलूपुर रोहनिया विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ “ARTICLE 370” फ़िल्म को देखा.

Also Read : Mlc धर्मेद्र सिंह का नगर आगमन कल, अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी

जिला मिडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा के अनुसार इस मौके पर जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर जम्मू कश्मीर से 70 साल की टीस को खत्म किया है. साथ ही इस प्रदेश को मुख्यधारा से जोड़कर देश के अन्य राज्यों के बराबर लाकर खड़ा कर दिया है. अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर भी देश के बाकी राज्यों जैसा ही हो गया है. आर्टिकल 370 के बारे में जो भ्रांतियां थी इस इस फिल्म के माध्यम से दूर करने का सराहनीय प्रयास किया गया है. उन्होंने कहाकि फिल्म के बारे में विपक्षी दलों और दूसरी विचारधारा के लोगों ने समाज में गलत संदेश देने का प्रयास किया था. इस फिल्म के जरिए गलतफहमियां दूर होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोगों का देश के विभिन्न भागों में रहनेवाले लोगों से अपनापन बढ़ेगा. लोगों की सोच बदलेगी.

फिल्म देखने वालों में प्रमुख रूप से सदस्य विधान परिषद व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, जिला महामंत्री सुरेंद्र पटेल, संजय सोनकर,काशी विद्यापीठ ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल, सुरेश सिंह,फौजदार शर्मा,उषा मौर्या, जितेंद्र केशरी, राममिलन मौर्या, विपिन पटेल, राजेश पटेल, अरविंद मिश्रा, नत्थु पटेल, सुधीर वर्मा राजू,आनंद पटेल, मल्लू पटेल, राकेश भारद्वाज, विष्णु कश्यप आदि प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More