धर्मेन्द्र सिंह : पत्रकार से MLC बने, बनारस में भव्य स्वागत की तैयारी

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र स्थित बगही गांव के हैं मूल निवासी

0

पत्रकारिता के उच्च शिखर से होते हुए राजनीति में प्रवेश किए वरिष्ठ पत्रकार व भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी धर्मेंद्र सिंह Mlc बनने के बाद कल यानि शुक्रवार को अपने गृह नगर वाराणसी आ रहे हैं. इस बात की जानकारी पाकर भाजपा कार्यकर्ता उनके प्रथम नगर आमगन पर उनके जोरदार स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं. इस कड़ी में वाराणसी सीमा पर कछवा बाजार से उनके कार्यालय मिंट हाउस तक के रास्तों पर जगह-जगह स्वागत द्वार समेत पोस्टर व बैनर लगाए जा रहे हैं.

Also Read: WPL 2024: गुजरात चित्त, दिल्ली शान से फाइनल में

कुछ इस तरह शुरूकी अपनी पारी

बता दें कि पूर्व में वाराणसी में शामिल चंदौली जिले के सैयदराजा थानाक्षेत्र स्थित बगही गांव के मूल निवासी तथा ब्लाक प्रमुख रहे चाखन सिंह के परिवार के धर्मेद्र सिंह ने अपना कार्यक्षेत्र वाराणसी बनाया. घर की बड़ी खेती-बारी, पेट्रोल पंप समेत संपन्नता की छाया को छोड़ धर्मेंद्र सिंह पत्रकारिता से जुड़े. देखते ही देखे कई बड़े अखबारों में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी लेखनी से अपना लोहा मनवाया. इसके साथ ही अपनी दमदार आवाज तथा राजनीति व क्राइम क्षेत्र में विशेष पकड़ रख तत्कालीन बड़े राजनेताओं संग अधिकारियों के चहेते बने रहे. इनकी लेखनी के आगे तथा जानकारी रखने की कला के आगे ये सभी नतमस्तक रहते थे. इस बीच पत्रकारिता के शिखर पर रहने के बावजूद उन्होंने सन 2011 में भाजपा के कमल को गले लगाया तो इसी पार्टी के हो गए. इन्हें पार्टी ने उत्तर प्रदेश मीडिया का सह प्रभारी बनाकर सम्मान दिया. इस दौरान हुए सभी चुनावों में जिस सर्मपित भाव से जुटकर पार्टी के प्रत्याशियों को उन्होंने जीत का हार पहनाया उससे सभी लोग कायल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी समेत कई बड़े नेता जब भी बनारस आते धर्मेंद्र सिंह की सक्रियता संग पार्टी संग जुड़ाव देख मोहित हो जाते. इसी का नतीजा रहा कि पार्टी ने इन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाकर इन्हें सम्मानित किया है.

इन स्थानों पर होगा स्वागत व सम्मान

कार्यकर्ताओं में जबरदस्त लोकप्रिय धर्मेंद्र सिंह के आगमन पर इनके स्वागत के लिए की जा रही तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. बताया गया कि शुक्रवार को लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा चलकर धर्मेंद्र सिंह दोपहर दो बजे कछवा बाजार पहुंचेंगे. यहां वाराणसी सीमा पर इनका जबरदस्त स्वागत संग अल्प समय के लिए संबोधन भी होगा. इसके बाद वह लालपुर चट्टी होते हुए रोहनिया स्थित भाजपा कार्यालय पहुंच पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इसी कड़ी में वह रोहिनयां के जगतपुर इंटर कालेज से मौढैला, महमूरगंज, सिगरा होते हुए गुलाबबाग कार्यालय पहुंचेंगे.यहां कुछ रूकने के बाद वह नदेसर होते हुए अपने कार्यालय मिंट हाउस पहुंचेंगे. यहां वह एक सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनकों धन्यवाद देंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More