मुस्लिम परिवार ने अनाथ हिंदू लड़के की शादी कर पेश की मिसाल

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक मुस्लिम परिवार ने इंसानियत और सर्वधर्म समभाव की एक मिसाल पेश की है। इस परिवार ने गोद लिए हुए एक हिंदू लड़के की शादी हिंदू रीति-रिवाज से ही कराई गई। मुस्लिम परिवार ने हिंदू लड़के को तब गोद लिया था, जब वह 12 साल का था।

Also Read : सुंजवां आतंकी हमला: 5 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक लड़के के माता-पिता की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद मुस्लिम परिवार ने उसे गोद लिया। अपनी शादी के दौरान बात करते हुए लड़के ने बताया कि इस परिवार में उन्होंने होली, दिवाली से लेकर हर त्योहार मनाए। दूल्हे ने कहा, ये सभी मुझे बहुत प्यार करते हैं।

मिसाल से हर किसी को सीखने की जरूरत है

इस परिवार ने मुझे कभी महसूस नहीं होने दिया कि मेरे माता-पिता नहीं है। हर चीज में उन्होंने मुझे सपोर्ट किया फिर चाहे वह शादी ही क्यों न हो। इस समय जब देश में सांप्रदायिक हिंसा के तहत लोग एक दूसरे को मार रहे हैं ऐसे में इस परिवार की मिसाल से हर किसी को सीखने की जरूरत है।

NBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)