BOB एप घोटाले के बाद आया यह बड़ा फैसला

बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगी सरकार

0

BOB एप घोटाले के बाद आया यह बड़ा फैसला

बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगी सरकार,

डिजिटल दुनिया के इस दौर में बैंकिंग धोखाधड़ी और ठगी के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसके शिकार शहर से लेकर गांव तक के सभी लोग बन रहे हैं. इसको देखते हुए वित्त मंत्रालय ने कुछ ठोस कदम उठाये हैं और बैंकों को KYC प्रक्रिया (अपने ग्राहकों को जानो) और जांच को सख्त बनाने के निर्देश जारी किए हैं.

साइबर सुरक्षा को रोकने के लिए हुई बैठक

ऐसी खबर सामने आ रही है कि साइबर सुरक्षा को बढ़ाने और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने को लेकर हाल में एक अंतर-मंत्रालयी बैठक आयोजित की गई. इसमें कई मुद्दों को लेकर काफी गहरी चर्चाएं की गई . वित्त मंत्रालय चाहता है कि बीओबी (BOB) वर्ल्ड ऐप घोटाले जैसे मामलों को रोकने के लिए बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान अतिरिक्त सुरक्षा कदम उठाएं.

क्या कहा वित्त मंत्रालय ने

एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्रालय ने कहा है कि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में बैंकिंग सेवाएं देने वाले दुकानदारों और बैंकिंग प्रतिनिधि को जोड़ने से पहले बैंक और वित्तीय संस्थान इनकी बारे में पूरी जानकारी लें. साथ ही अच्छे तरीके से इसको जांचे और परखे. साथ ही दुकानदारों और बैंकिंग प्रतिनिधि के स्तर पर आंकड़ों की सुरक्षा को और भी ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है क्योंकि इनके स्तर पर आंकड़ों के लीक होने की आशंका अधिक होती है. इस तरह के कदम से न केवल धोखाधड़ी पर अंकुश लग सकेगा बल्कि वित्तीय पारिस्थितिक तंत्र को भी मजबूत किया जा सकेगा.

Also Read: काशी में दुनिया का इकलौता अरबों पूंजी वाला है यह बैंक

बैंकिंग प्रतिनिधियों को जोड़ने से पहले परखें: मंत्रालय

बैठक में यह भी कहा गया है कि आरबीआई (RBI) को बैंकों और वित्तीय संस्थानों को साइबर धोखाधड़ी के हॉटस्पॉट पर बैंकिंग प्रतिनिधियों को जोड़ने से पहले उनकी पूरी जांच-परख करनी चाहिए. इसके अलावा धोखाधड़ी में इस्तेमाल होने वाली सूक्ष्म एटीएम (ATM) को भी ब्लॉक किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि साइबर अपराध से व्यापक और समन्वित तरीके से निपटने के तंत्र को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय के माध्यम से देश में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की स्थापना की है.

क्या था BOB घोटाला

जुलाई 2023 में ये बात सामने आई थी कि बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ पर ग्राहकों की संख्या ज्यादा दिखाने के लिए बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों के डाटा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था . बैंक कर्मचारियों ने अनाधिकृत मोबाइल फोन नंबरों से उन ग्राहकों के खातों को जोड़ा था जिनके खाते से मोबाइल फोन नंबर जुड़े ही नहीं थे.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More