Tecno का यह कमाल का फोन जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत

0

टेक्नो ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Tecno Spark 10 5G को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में इस सीरीज के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया गया है। लीक के मुताबिक फोन में वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिल सकती है। इसमें डुअल कैमरा देखा जा सकता है और ग्लास बैक पैनल भी देखा जा सकता है।

Tecno Spark 10 5G कंपनी की ओर से इसकी अपकमिंग Spark 10 सीरीज में शामिल मॉडल्स में से एक है। लॉन्च से पहले इस फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा एक लीक में कर दिया गया है। पैशनेटगीक्ज की एक रिपोर्ट में फोन का रियर और फ्रंट पैनल रिवील किया गया है। फोन में फ्रंट में वॉटरड्रॉपनॉच डिजाइन देखने को मिल सकता है। रियर में इसमें डुअल कैमरा रिंग देखी जा सकती है। साथ में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।
Tecno Spark 10 5G

जानें स्पेसिफिकेशंस…

रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। इसके साथ एक एलईडी फ्लैश भी होगा, जो रात में क्लीन फोटो खिंचने में मदद करेगा।

Tecno Spark 10 5G

मिलेगी दमदार बैटरी…

रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में MediaTek चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह डिवाइस 8 जीबी रैम समेत 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ दस्तक दे सकता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। इस बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग होने की उम्मीद है। फोन NFC और 3.5mm हेडफोन जैक कनेक्टिविटी के साथ भी आ सकता है। हैंडसेट की कीमत 13 हजार रुपये हो सकती है।

Also Read: क्या बोर्ड में चार्जर लगा छोड़ देने से खर्च होती है बिजली? 100 में 90 लोग है अनजान

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More