तृतीय विश्वयुद्ध के मुहाने पर दुनिया !
क्या दुनिया एक बार फिर विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रही है। क्या 13 मई 2017 से तृतीय विश्वयुद्ध शुरु हो जाएगा, जी हां दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी करने वाले होरासियो विलेगेस ने तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी की है।
होरासियो विलेगेस ने की तृतीय विश्वयुद्ध की भविष्यवाणी
होरासिया ने साल 2015 में ही ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की थी और 8 नवंबर 2016 को उनकी भविष्यवाणी सही साबित हो गई जब ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में एक बड़ी जीत दर्ज की। क्लेयरवायंट होरोसिओ विलगेस ने कहा है कि 13 मई के दिन ही युद्ध शुरू हो जाएगा। विलगैस ने 2015 में ही ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी कर दी थी। विलगेस ने तीसरे विश्व युद्ध का कारण भी ट्रंप को ही बताया है।
13 मई से शुरु हो जाएगा तृतीय विश्वयुद्ध-होरासियो विलेगेस
विलगैस इस बात की भविष्यवाणी की है कि तृतीय विश्वयुद्ध 13 मई शुरू हो सकता है। इसकी वजह है अमेरिका, रूस, नॉर्थ कोरिया और चीन के बीच बढ़ता तनाव। रासियो ने कहा है कि इस बार यह तीसरा विश्व युद्ध पूरी तरह से एक परमाणु युद्ध होगा और इस युद्ध में दुनिया का एक बड़ा हिस्सा खत्म हो जाएगा।
विलगेस ने नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी का समर्थन
विलगेस ने नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी का समर्थन भी किया। नास्त्रेदमस ने कहा था कि एक सैकड़ों शक्तियों टकराएंगी और काफी बड़ी संख्या में मौतें होंगी। विलगेस ने कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति असद की बम विस्फोट में मौत हो जाएगी। उनके अनुसार 13 अप्रैल से 13 मई के बीच कई तरह की अजीबो गरीब खबरें सामने आएंगी। उनके अनुसार इस बीच झूठे हमलों की खबरें आएंगी, जो कि उत्तर कोरिया और सीरिया से अधिक जुड़ी होंगी।