वंदेभारत एक्सप्रेस पर फिर हुई पत्थरबाजी, खिड़कियां टूटीं
वंदेभारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पाठबाजी हुई है। नई दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर बुधवार को पत्थर फेंका गया, जिसके चलते ट्रेन की खिड़की भी टूट गयी। बता दें कि रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वंदेभारत एक्सप्रेस के साथ यह तीसरी घटना है। आज ये घटना उस वक्त हुई जब एक्सप्रेस टुंडला जंक्शन पर थी।
तीसरी बार हुई घटना:
गौरतलब है कि इस सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी का संचालन 17 फरवरी से आम लोगों के लिए शुरू हुआ है। इससे पहले दिल्ली और आगरा के बीच पिछले साल दिसंबर में ट्रायल रन के दौरान भी रेलगाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे। उस महीने में इस तरह की एक और घटना हुई थी। पथराव की पहली घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने उन इलाकों में अभियान की शुरुआत की थी जहां रेलगाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे।
ये भी पढ़ें: भाजपा दिग्गजों ने शहीद का ऐसे उड़ाया मखौल, देखें वीडियो
उद्घाटन के बाद हुए थे ट्रेन के ब्रेक फेल:
बता दें कि पीएम मोदी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करें के अगले ही दिन ट्रेन के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके बाद सरकार और ट्रेन निर्माण करने वाले इंजीनियरों की काफी किरकरी हुई थी। इस पर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर कटाक्ष भी किया था।
वहीं इस पर पीएम मोदी ने इंजीनियरों के पक्ष लेते हुए कहा था कि ‘हमें वंदे भारत ट्रेन बनाने वाले इंजिनियरों पर गर्व है। इंजिनियरों और टेक्नीशियनों को अपमानित करना उचित नहीं है । दिन रात देश के लिए काम करने वालों का मजाक उड़ाना उचित नहीं है । ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जा सकता ।’
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी राहुल के गढ़ को देंगे सौगात, करेंगे AK-103 फैक्ट्री का शिलान्यास