थर्ड फ्रंट की कोशिशें तेज, मायावती और अखिलेश से मिलेंगे चंद्रबाबू नायडू
17वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव अपने अंतिम दौर में है। 19 मई को अंतिम चरण के मतदान के बाद 23 मई को नतीजों का ऐलान हो जाएगा। परिणाम आने से पहले भाजपा के खिलाफ महागठबंधन एकजुट होने लगा है।
अब तो तीसरा मोर्चा सरकार बनाने की कवायद में लगा है। तेलुगू देशम के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू काफी समय से गैर-एनडीए दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं।
तीसरे मोर्चा की सरकार बनाने को लेकर तेलुगू देशम के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू बेहद सक्रिय है।
SP-BSP प्रमुखों से मिलेंगे चंद्रबाबू नायडू-
शनिवार शाम यूपी की राजधानी लखनऊ में वह समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती से मुलाकात प्रस्तावित है।
यह मुलाकात दोनों भाजपा विरोधी दलों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। मौजूदा चुनाव में सपा और बसपा गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं।
विपक्षी दलों का दावा है कि इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसे में विपक्ष महागठबंधन के सहारे सरकार बनाने का दावा कर सकता है।
सोनिया गांधी ने भी बुलाई गैर-एनडीए दलों की बैठक-
यूपीए चैयरपर्सन सोनिया गांधी ने 23 मई को गैर-एनडीए दलों को बैठक के लिए बुलाया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा को इस बार बहुमत नहीं मिलेगा। इसके मद्देनजर यूपीए प्रमुख ने सेक्युलर पार्टियों के नेताओं को निमंत्रण भेजा है।
यह भी पढ़ें: हमने मोदी की भ्रष्टाचार-विरोधी सच्चाई की पोल खोली : राहुल गांधी
यह भी पढ़ें: 2014 की तुलना में BJP को मिलेंगी अधिक सीटें : राजनाथ सिंह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)