भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर यानी कल से खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा। ये सीरीज इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि टीम इंडिया ने आज तक साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। मौजूदा समय में भारतीय टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली जीत के साथ सीरीज का शुरुआत करना चाहेंगे। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव होने की संभावना है। आइए जानते हैं कैसी होती टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन…
इस दिग्गज का बाहर होना तय:
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के चोट के वजह से बाहर होने से धाकड़ बल्लेबजा केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी मैदान पर ओपनिंग करते हुए देखी जा सकती है। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा तो वही चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली का उतरना तय है। पांचवे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आतिशी शतक लगाकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। चूंकि टीम इंडिया के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे काफी दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में श्रेयस का खेलना तय माना जा रहा है। वहीं छठे नंबर पर ऋषभ पंत का उतरना पक्का है।
इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका:
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया चार प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय हैं। वहीं, युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर ऑलराउंडर और स्पिनर की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)