बड़े काम के हैं कीबोर्ड के ये 10 शार्टकट…

0

तकनीकी की दौड़ने हर काम के लिए इंसान को कम्प्यूटर और लैपटॉप पर लाकर छोड़ा है । ऐसे में कम्प्यूटर पर काम करते हुए हर कोई कीबोर्ड का इस्तेमाल करता ही है, ताकि टाइपिंग करके काम को आसान किया जा सके । इसके लिए हर कोई माउस का इस्तेमाल करते हुए कुछ क्लिक से पीसी पर काम करते है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि, विंडोज में कुछ ऐसे शॉर्टकट होते है जो आपके घंटो के काम को मिनटों में निपटा सकते है, इसके इस्तेमाल से आपके काम की प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है, तो आइए जानते है काम के ये जरूरी शॉर्टकट्स …..

-Win + Alt + R:

इन बटन पर क्लिक करने से आप के पीसी या लैपटॉप में स्क्रीन रिकॉर्डिंग हो जाएगी और ये काम आपका इस शॉर्टकट के जरिए आराम से हो जाएगा ।

ALSO READ : तिरंगे की DP लगाते ही रिमूव हो जाएगा Twitter का Blue Tick..

Win + number:

इन बटन को क्लिक करने से टास्कबार पर पिन किए गए ऐप्स खुल जाते है । यदि आप टास्कबार पर पिन किए ऐप्स को खोलने और छोटा करने से परेशान है तो आप इस ट्रीक का इस्तेमाल कर सकते है ।

Win + D:

इन बटन को क्लिक करके आप हाइड या डेक्सटॉप को शो कर सकते है।

Alt + Enter:

इन बटन को क्लिक करके आप किसी भी फोल्डर या फाइल के प्रॉपरटीज़ ओपेन कर सकते है। ऐसा करने के लिए आपको राइट क्लिक करना और फिर प्रॉपरटीज़ ऑप्शन को सेलेक्ट पड़ता है, लेकिन यदि आप ट्रिक का इस्तेमाल करते है तो ये काम तुरंत हो जाता है ।

Win + I:

इन बटनों को एक साथ दबाने से Windowsकी सेटिंग खुल जाती है । इस ट्रिक के इस्तेमाल से आपको स्टार्ट मेनू खोलने और फिर सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करने के कुछ स्टेप को फॉलो करने का झंझट खत्म हो जाएगा.

Ctrl + number:

अगर आप ब्राउज़र और फ़ाइल एक्सप्लोरर और यहां तक कि नोटपैड में टैब के बीच जल्दी से नेविगेट करने का कोई तरीका ढूंढ रहे हैं तो क्रम में विशेष टैब पर नेविगेट करने के लिए बस Ctrl + 1, 2,3,4 इत्यादि दबाएं.

ALSO READ : independence day ऑफर में Vivo X90 Pro मिलेगा मुफ्त, जानें कैसे

F11:

F11 दबाने से सेलेक्टेड विंडो के लिए मैक्सिमाइज़ और मिनिमाइज़ एक्शन तुरंत चालू हो जाता है.

Ctrl + +/-:

Ctrl + +/- बटन को एक साथ दबाने से किसी भी ब्राउज़र पर वेबपेज का ज़ूम लेवल बढ़ या घट जाता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More