बिहार पुलिस में 19000 पदों पर जल्द होगी भर्ती, ADGI ने दी ये अपडेट
इंस्पेक्टर, दारोगा समेत सिपाही पद की होगी परीक्षाएं
बिहार पुलिस डायल 112 में जल्द ही 19 हजार से अधिक पदों पर अतिरिक्त भर्ती जारी करने वाली है, इन भर्ती को लेकर बिहार पुलिस लगातार अपडेट दे रही है. इसके साथ ही इसकी जानकारी बिहार पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होने कहा है कि, ”इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) परियोजना के द्वितीय चरण के लिए 19,288 सृजित पदों पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इन रिक्त पदों में पुलिस निरीक्षक के 259, पुलिस अवर निरीक्षक के 1829, सिपाही के 9992, चालक सिपाही के 2353 तथा अन्य शामिल हैं.”
आपको बता दें कि बिहार पुलिस में सीधी भर्ती के 68360 पद हैं. सीधी भर्ती से 68360 पदों को भरने के लिए 6 डीएसपी, 23653 सब इंस्पेक्टर (दारोगा), 35774 कांस्टेबल और 8927 ड्राइवर कांस्टेबल की आवश्यकता है. 68000 पदों में से करीब 22500 पदों पर भर्ती हुई है.
इन पदों पर जारी की जाएगी भर्ती
बीते सप्ताह से बीपीएसएससी ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर और एक्साइज सब-इंस्पेक्टर की नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2023 है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर और निगरानी विभाग में पुलिस सब इंस्पेक्टर के 64 वैकेंसी भरी जाएंगी.
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथि का ऐलान
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा को रद्द किए जाने के बाद नई तिथि के ऐलान का इंतजार जारी है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की 21, 391 वैकेंसी भरी जाएंगी.
also read : Noida School Closed : 10 नवंबर तक नोएडा में बंद रहेंगे स्कूल !
बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए जा चुके हैं आवेदन
5 नवंबर तक बिहार पुलिस एसआई भर्ती 2023 के लिए आवेदन लिए गए. 1275 पदों में 441 पद अनारक्षित हैं, इनमें एससी के 275, एसटी के 16, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 238, पिछड़ा वर्ग के 107, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 82, EWS के 111 और ट्रांसजेंडर के 05 पद हैं. केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती, बिहार (CSBC) जल्द ही एक नोटिफिकेशन जारी करेगा जो नई सिपाही भर्ती के लिए है. BPSSC (बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विसेज कमिशन) भी हजारों पदों पर सब इंस्पेक्टर (दारोगा) भर्ती निकालेगा.