स्टिंग ऑपरेशन में खुला मुलायम का काला चिट्ठा, कारसेवकों को…

0

समाजवादी सरकार  (मुलायम सिंह यादव सरकार) में कारसेवकों पर हुए गोली कांड मामले में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। एक टीवी चैनल में हुए इस खुलासे के अनुसार दावा किया जा रहा है कि कारसेवकों के मौत के बताए गए आंकड़ों से अधिक कारसेवकों की मौत हुई थी। ये खुलासा एक चैनल के स्टिंग में उस समय के अधिकारी ने किया था।

आपको बता दें कि 30 अक्टूबर 1990 को अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए बड़ी संख्या में कारसेवक जुटे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में कारसेवक अयोध्या के विवादित स्थल के करीब एक गली में इकट्ठा हो गए थे। इस बीच पुलिस और सुरक्षाबल ने कारसेवकों पर गोली चला दी थी।

ayodhya karsevak

गोली चलने की आवाज से आफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया था भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में कई कारसेवकों की मौत हो गई थी और कई कारसेवक घायल हो गए थे। उस दौरान भी कारसेवकों की मौत का आंकड़ा साफ नहीं था ऐसे में अधिकारी ने जो खुलासा किया है वो बेहद चौंका देने वाला है।

Also Read ;  आ गया खेसारी का नया सॉन्ग “कहवाँ डाली रंगवा लाले लाल ओढ़नी ओढ़ले बाड़ू”

उस समय रामजन्मभूमि थाने के एसएचओ ने एक टीवी चैनल में ये खुलासा किया है। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि ‘घटना के बाद विदेश तक से पत्रकार आए थे। उन्हें हमने आठ लोगों की मौत और 42 लोगों के घायल होने का आंकड़ा बताया था।

हमें सरकार को रिपोर्ट भी देनी थी तो हम तफ्तीश के लिए श्मशान घाट गए, वहां हमने पूछा कि कितनी लाशें हैं जो दफनाई जाती हैं और कितनी लाशों का दाह संस्कार किया गया है, तो उसने बताया कि 15 से 20 लाशें दफनाई गई हैं। हमने उसी आधार पर सरकार को अपना बयान दिया था।

हालांकि हकीकत यही थी कि वे लाशें कारसेवकों की थीं। उस गोलीकांड में कई लोग मारे गए थे। आंकड़े तो नहीं पता हैं, लेकिन काफी संख्या में लोग मारे गए थे।’ टीवी चैनल के इस सवाल पर कि कई लोग अपनों के बारे में पूछते हुए अयोध्या तक आए होंगे, उन्हें क्या बताया जाता था।

पूर्व एसएचओ ने बताया, ‘हम उन्हें बताते थे कि ये लाशें (जिन्हें दफनाया गया है) उनके परिवार के सदस्यों की नहीं हैं।’ मुलायम सिंह यादव भी कई मौकों पर इस गोलीकांड को सही ठहराते रहे हैं। उन्होंने हमेशा कहा है, ‘हमने देश की एकता के लिए गोली चलवाई थी। आज जो देश की एकता है उसी वजह से है। हमें इसके लिए और भी लोगों को मारना पड़ता तो सुरक्षाबल मारते।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More