वाराणसी में भाजपा की पार्षद और स्थानीय महिला के बीच हुई मारामारी

0

वाराणसी जिले में स्थानीय पार्षद की एक स्थानीय निवासी के साथ मारपीट की खबर आ रही है. कोतवाली थाना क्षेत्र के बिंदु माधव वार्ड की पार्षद का क्षेत्र की एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. शहर में वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Also Read : नहीं रहे काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डा. कुलपति तिवारी, शोक में डूबी काशी…

सीवर लाइन बिछाने को लेकर हुआ विवाद

काशी विश्वनाथ मंडल के मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्रा की पत्नी कनकलता मिश्रा बिंदु माधव वार्ड से भाजपा पार्षद हैं. आज यानि बुधवार को वह अपने पति व समर्थकों के साथ वार्ड में विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचीं. आरोप है कि इस दौरान गुस्सा दिखाते हुए सीवर लाइन बिछाने के कार्य में खाली मकान को रोड़ा बताते हुए तोड़ने के लिए कहा. इस पर मकान की देखरेख कर रही अर्चना सेठ ने विरोध किया. बाद में दोनों के बीच बहसबाजी शुरु हो गई जिसके बाद पार्षद ने उनपर थप्पड़ों की बारिश कर दी. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया. हालांकि झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला और पार्षद के बीच हाथापाई होती दिखाई दे रही है.

भाजपा नेता पर कब्जे का लगाया आरोप

पीड़ित महिला अर्चना का आरोप है कि पार्षद और उनके पति (भाजपा नेता नलिन नयन मिश्रा) के द्वारा उनके पैत्रृक जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसका विरोध करने पर उनके साथ पार्षद पत्नी और पति ने मारपीट की.
वहीं पार्षद कनक लता मिश्रा ने भी अपना पक्ष रखा है. उनके मुताबिक वह अपना कार्य कर रही थी. मामला सिर्फ सीवर की समस्या के निराकरण से जुड़ा हुआ है. जिस जमीन और शाही नाले को कनेक्ट करने के लिए काम किया जाना है, उसपर अर्चना सेठ अपना दावा पेश करती हैं और बार-बार उनके ऊपर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाती हैं. इसी बात को लेकर जब वह नगर आयुक्त से चर्चा करके लौट रही थी तो अर्चना ने उनके ऊपर हमला कर दिया. उन्होंने दावा किया कि उनके साथ अभद्रता का भी प्रयास किया गया, जिसके बाद आत्मसम्मान और आत्मरक्षा के लिए मजबूरन उन्हें भी हाथ उठाना पड़ा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More