अय्यर बैठ जा नहीं तो अमर सिंह आ जाएगा’, जानिए BJP सांसद ऐसा क्यों कहते थे
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर राजनीति में भूचाल आया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच आदमी करने पर अय्यर की खूब आलोचना हो रही है। हालांकि उन्होंने अपने शब्दों के लिए माफी मांग ली है और कांग्रेस ने इस गलत बयानबाजी के लिए पार्टी से उनकी प्राथमिक सदस्यता खत्म कर दी है। लेकिन इस समय पूरी राजनीति मणि केंद्रीत हो गई है।
मैं स्वयं भी मणि पीड़ित हूं…
सभी राजनीतिक दल इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं इस बयान के बाद मणिशंकर अय्यर द्वारा पूर्व में दिए गए विवादित बयानों को फिर से मीडिया में उजागर किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता अमर सिंह ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘इस देश में अनेक नेता मणि पीड़ित पंडित है, इसमें उमा भारती जी, स्व. जयललिता जी और तमाम बड़े-बड़े नाम हैं। मैं स्वयं भी मणि पीड़ित हूं।
also read : पीएम को ‘नीच आदमी’ कहने वाले मणिशंकर अय्यर कांग्रेस से निलंबित
पूर्व राज्यसभा सासंद अमर सिंह ने एक अन्य घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘गुजराल साहब (पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल के भाई सतीश गुजराल) के निवास पर एक भोज था। इस दौरान शराब के नशे में आधा घंटे वे (मणिशंकर अय्यर) ऐसी बातें कर रहे थे कि हमारी और उनकी ऐतिहासिक झड़प हुई। उन्होंने बताया, ‘और उस झड़प ने पूरे रास्ते में इतनी प्रसिद्धी पाई कि जब मणिशंकर अय्यर संसद में किसी को बेइज्जत करने के लिए खड़े होते थे तो बीजेपी के सदस्य कहते थे मणि बैठ जा नहीं तो अमर सिंह आ जाएगा।
किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन करते हुए नेहरू-गांधी परिवार पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जाने के बरसों बाद तक राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को मिटाने के प्रयास किए जाते रहे लेकिन जिस ‘एक परिवार’ के लिए ये सब किया गया, उस परिवार से कहीं ज्यादा लोग आज बाबा साहेब से प्रभावित हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भाषा की मर्यादा को तोड़ दिया। अय्यर ने कहा, ”…इसमें कोई सभ्यता नहीं और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सूरत में चुनावी रैली में कहा कि उन्होंने मेरा ही नहीं पूरे गुजरात का अपमान किया है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या मैंने कोई नीच काम किया?
(साभार – जी न्यूज)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)