मिर्जापुर: प्रियंका गांधी की सभा मीडियाकर्मियों को पड़ी महंगी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मिर्जापुर से वाराणसी दौरे के दौरान जहाँ एक ओर भारी संख्या में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है, वहीं इन सब के बीच प्रियंका गांधी की सभाओं मे चोर उचक्कों की भी सक्रियता बढ़ गयी, जो मीडिया समेत कई लोगों को परेशानी का सबब बने हुए हैं।
कई मीडियाकर्मी हुए चोरी का शिकार:
मिर्ज़ापुर के चुनार में दर्जनों पत्रकार उस समय भौचक्का रह गए जब निषादराज की मूर्ति पर माल्यार्पण करके प्रियंका गांधी आगे बढ़ी गयी, वहीं जब आपाधापी के बीच जब सांस लेने के लिए फुर्सत के चंद पल मिले तभी अचानक एक के बाद एक पत्रकारो की बौखलाहट सामने आने लगी।
ये भी पढ़ें: ‘सांची बात, प्रियंका के साथ’ के जरिए चुनावी बिगुल फूंकेंगी प्रियंका गांधी
सुरक्षा व्यवस्था के बीच चोर उचक्के बने परेशानी का सबब:
पलक झपकते ही दर्जनों लोगों के पर्स जेब से गायब थे। अपने-अपने पर्स को कोई यहां ढूंढ रहा था तो कोई वहां ढूढ रहा था। पत्रकारो की गाढ़ी कमाई चोरो ने पल भर में गायब कर दी।
पत्रकारो को फिक्र सिर्फ पैसे की नही बल्कि कई जरूरी कागजात की थी। आई कार्ड, एटीएम कार्ड ,पैन कार्ड सब चोरी हो गए। अब सवाल ये उठता है देश की सबसे बड़ी सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी और सीआईएसएफ साथ यूपी पुलिस होते हुए हुए भी चोर नाक के नीचे से कैसे कामयाब हो जाते हैं?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)