जोधपुर के एक लव जिहाद मामले में हिन्दू युवती ने न्यायालय में दिए अपने बयान (statement) में कहा कि, जब तक उसका प्रेमी हिन्दू धर्म नहीं अपना लेता, तब तक वह उससे विवाह नहीं करेगी। रविवार को घर से भागे युवक-युवती को काफी तलाशने के बाद पुलिस जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने लेकर पहुंची। दोनों ने पूछताछ में आपस में प्रेम करने की बात स्वीकारी, परंतु दोनों के ही परिजन एक-दूसरे को अपनाने को तैयार नहीं थे।
Also Read: जानिए क्यों, दिल्ली टेस्ट में मास्क पहनकर उतरे खिलाड़ी
प्यार के लिए अपनानना होगा हिन्दू धर्म
बीए की पढ़ाई कर रही युवती ने कहा कि, वह मर्जी से पाचवीं पास युवक के साथ घर से भागकर गई थी। वह अपने प्रेमी मोहसिन से विवाह करना चाहती है, परंतु इसके लिए उसे हिन्दू धर्म अपनाना होगा। उसने कहा कि, मोहसिन जब तक हिन्दू धर्म नहीं अपना लेता, तब तक वह उसका इंतजार करेगी। मोहसिन जोधपुर में ही ऑटो चलाता है। इस मांग पर मोहसिन ने अब तक कोई सकारत्मक उत्तर नहीं दिया है।
Also Read: बारिश के बीच शशि कपूर को अंतिम विदाई देने उमड़ा बॉलिवुड
प्रेम से बढ़कर हैं मजहब और आस्था
मोहसिन को अपने प्रेम को बचाए रखने के लिए हिन्दू बनने में आपत्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि लड़की के अनुसार मोहसिन उस से बहुत प्यार करता है और उसको विश्वास है की मोहसिन उसकी इस मांग को जरूर मांगेगा। लेकिन हैरानी की बात ये की मजहब के तमाम ठेकेदार इस मुद्दे पर चुप हैं। जो हिन्दू लड़की के मुसलमान बनने को महज प्रेम आदि की संज्ञा देते हुए अपनी मज़हबी दूकान चलाते थे। इस घटना पर अब सभी की नजर है। क्योकि ये घटना साबित करेगी की क्या सच में प्रेम किसी की आस्था , मत और मजहब से बड़ा स्थान्र रखता है ?