आरक्षण की मांग कर रहे निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन
आगरा में आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फतेहाबाद में पैसेंजर ट्रेन रोक दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार निषाद के आह्वान पर वीर शहीद अखिलेश निषाद की आत्मा शांति एवं आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर ट्रेन रोकने के लिये फतेहाबाद स्टेशन पर पहुंचे।
आरक्षण की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे
मैनपुरी से चलकर बाह बटेश्वर के रास्ते आगरा कैंट जा रही डीएमयू 71910 ट्रेन को फतेहाबाद रेलवे स्टेशन पर 9 बजकर 20 मिनट पर रोक लिया। करीब 10 मिनट तक ट्रेन रुकी रही।निषाद पार्टी के कार्यकर्ता आरक्षण की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे।
Also Read : बंद कमरे में हुई शाह और उद्धव की मुलाकात
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेन को गंतव्य के लिये रवाना किया। उसके बाद निषाद पार्टी के कार्यकर्ता पर्यायवाची सभी निषाद, मल्लाह, केवट, कश्यप , कहार, बिंद आदि उपजातियों को आरक्षण का प्रमाण पत्र जारी कराने के मांग को लेकर आगरा इटावा बटेश्वर वाया रेलवे लाइन पर फतेहाबाद रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठ गये। निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव होतम सिंह निषाद ने सीओ फतेहाबाद व तहसील के अधिकारियों को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)