ड्यूटी और मां का फर्ज निभाने वाली महिला सिपाही को मिलेगी ‘मायके’ में तैनाती
यूपी के झांसी में एक महिला कांस्टेबल (constable) की ड्यूटी के साथ-साथ मां का फर्ज निभाने की तस्वीर वायरल होने के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने उससे फोन पर बात की। साथ ही महिला कांस्टेबल की तैनाती उसके गृह जनपद में करने के निर्देश दिए।
डीजीपी ने कहा कि यह घटना हर जिले की पुलिस लाइन में पालना गृह खोलने के विकल्प पर विचार करने के लिए प्रेरित कर रही है।
प्राइवेट नौकरी करने वाले निलेश से हुई थी
दरअसल, कानपुर नगर की रहने वाली अर्चना 2016 बैच की सिपाही हैं। उसकी शादी गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करने वाले निलेश से हुई थी। छह महीने पहले अर्चना ने बेटी को जन्म दिया।
जिसका नाम अनिका रखा। अर्चना बेटी के जन्म के कुछ ही दिन बाद ड्यूटी पर वापस आ गई। पति गुरुग्राम में और अर्चना झांसी में रह रहे हैं। ऐसे में बेटी की पूरी देखभाल की जिम्मेदारी अर्चना की है। अर्चना की मौजूदा झांसी कोतवाली में है।
Also Read ; …तो फांसी क्यों नहीं लगा लेते मोदी-जिग्नेश मेवाणी
लेकिन ड्यूटी की जिम्मेदारी के साथ-साथ एक मां का फर्ज भी अर्चना बखूबी निभा रही हैं। कोतवाली में अर्चना बेटी को जहां रजिस्टर रखा जाता है उस काउंटर पर लिटा देती हैं और फरियादियों की फरियाद सुनती हैं। 26 अक्टूबर को किसी ने अर्चना और उसकी बेटी की फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
वीडियो वायरल होने के बाद अधिकरियों ने अर्चना की प्रशंसा की। डीजीपी ने खुद अर्चना से बात की और निर्देश दिए कि उसकी तैनाती आगरा में दी जाए। आगरा में अर्चना का मायका है। ऐसे में अर्चना की बेटी की बेहतर देखभाल भी हो सकेगी और वह अपनी ड्यूटी भी कर सकेगी। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)