सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके का सफेद गुबार बनी पहेली
NIA कर रही मामले की जांच
नई दिल्लीः सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार की सुबह हुए धमाके के बाद उठे सफेद गुबार ने सभी को हैरत में डाल दिया है. सुरक्षा एजेंसियों की चल रही जांच से पता चल रहा है कि ये बम किसी खास कैमिकल के उपयोग से बनाया गया है. दिल्ली में हुए अब तक के धमाकों में ऐसा केमिकल मिश्रण पहले कभी नहीं देखा गया है. सीआरपीएफ की विशेष टीम भी इस जांच में जुड़ गई है. सूचना पाकर दोपहर को एनआईए (नेशनल इनवेस्टिंग एजेंसी) भी जांच को आई.
सीसीटीवी में धमाके की तस्वीर कैद…
बताया गया कि जिस स्कू्ल के सामने ये धमाका हुआ उसके पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी में इसकी वीडियो कैद है. पुलिस ने उस सीसीटीवी के डीवीआर को जब्तय कर लिया है. उम्मी द की जा रही है कि इस वीडियो में बम रखने वाले की कोई जानकारी मिल सके . दूसरी ओर पुलिस ने घटना के कुछ घंटे पहले और बाद में उस इलाके के सभी फोन के काल्स और उसे लोकेशन को ट्रेस करने के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही साथ मौके से बरामद किए गए नमूनों को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है. जांच की प्रारिम्भक रिर्पोट से पता चला है कि ये बम क्लोएराइड और हाइड्रोजन पैराक्सा इड का मिश्रण है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक धमाके में प्रयुक्त बम किसी विशेषज्ञ से बनवाया गया है. ऐसा अनोखा बम आमतौर पर देखने को नहीं मिलते इसलिए फिलहाल यह विसेषज्ञों के लिए पहेली बनी हुई है.
ALSO READ : सिगरा स्टेडियम मामला, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, कलेक्ट्रेट पर जमकर किया प्रदर्शन
ALSO READ : छंटनी के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठा मजदूर संगठन
बच्चों संग टीचर्स भी हैं सहमें …
इस हादसे के बाद से स्कूंल के बच्चे और टीर्चस भी डरे सहमें हैं. आस पास के लोगों में भी दहशत फैल गई है. पुलिस पास पड़ोस में पूछताछ कर रही है ताकि संदिग्ध का पता चल सके. हालांकि अभी भी बम के बारे में पड़ताल की जा रही है. दूसरी ओर स्कू ल के पास धमाके में पाकिस्ता नी खुफिया एजेंसी आइएसआइ, नक्सली, खालिस्तासन सर्मथक आदि के संलिप्तस होने की भी जांच की जा रही है.