अमेरिका के प्रतिबंध पर पुतिन ने बोलने से किया इनकार
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का कहना है कि अमेरिका द्वारा हाल ही में लगाए गए नए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करना अभी जल्दबाजी होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने शनिवार को कहा कि पहले रूस को देखना होगा कि नए प्रतिबंध किस प्रकार लागू किए जाते हैं।
पुतिन ने कहा, “हमें देखना होगा कि यह कैसे होता है। इसलिए अपने प्रतिक्रियात्मक कदमों के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।”पुतिन ने कहा, “इससे रूस-अमेरिका के संबंध निश्चित तौर पर जटिल होंगे। मुझे लगता है कि यह हानिकारक है।”
Also Read: ‘हसीना’ फिल्म में श्रद्धा कपुर के लुक को मिल रही है प्रशंसा
अमेरिकी सीनेट ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप, 2014 में यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र पर उसके कब्जे और सीरिया में चल रहे नागरिक युद्ध में बशर अल-असद की सरकार को समर्थन देने के लिए गुरुवार को 98-2 के वोट से रूस पर नए प्रतिबंध लगाने के पक्ष में फैसला लिया था।हालांकि रूस ने अमेरिकी चुनाव अभियान में हस्तक्षेप के आरोपों को खारिज किया है।
अमेरिका द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों के तहत रूसी बैंकों और ऊर्जा कंपनियों के साथ किसी भी प्रकार के संबंध पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही उसके खुफिया, रक्षा, जहाजरानी, खनन और रेल उद्योगों के खिलाफ अतिरिक्त दंडात्मक कदम उठाए गए हैं।पुतिन ने कहा, “जो कुछ भी हो रहा है, उस पर गौर करने की जरूरत है। लेकिन यह जो कुछ भी है और इस मामले में जो भी फैसले लिए जा रहे हैं, उनसे हमें फर्क नहीं पड़ता।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)