अमेरिका ने माना यरुशलम को इजरायल की राजधानी, भड़का अरब

0

अमेरिका ने इजरायल के दावे पर मुहर लगाते हुए ऐतिहासिक शहर यरुशलम में अपना दूतावास स्थानांतरित करने का फैसला किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि अमेरिकी प्रशासन इस काम को पूरा करने में तत्परता से लगा है। यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने का यह सही समय है, पिछले राष्ट्रपतियों ने इसे केवल चुनाव का मुद्दा बनाया, लेकिन इस पर अमल करने से बचते रहे।

मसले पर कोई स्पष्ट फैसला नहीं कर रहा था

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है। गौरतलब है कि पहले के अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जार्ज बुश व बराक ओबामा मध्य पूर्व की हालत को देखते हुए इस पर अमल करने से बच रहे थे।इस फैसले से यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में अमेरिकी मान्यता मिल गई है। पश्चिम एशिया में हिंसा बढ़ने की आशंका से अमेरिका दशकों से इस मसले पर कोई स्पष्ट फैसला नहीं कर रहा था।

यरुशलम में यथास्थिति का सम्मान करने की अपील की है

अरब जगत ने इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसका व्यापक असर होने की आशंका जताई गई है। ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और जर्मनी ने भी अमेरिकी फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। पोप फ्रांसिस ने अमेरिका से यरुशलम में यथास्थिति का सम्मान करने की अपील की है।ट्रंप ने चुनावी घोषणा के अनुरूप इजरायल में अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से यरुशलम स्थानांतरित करने का फैसला किया है। यरुशलम में राजधानी बनने से फलस्तीन के प्रभाव वाले इलाके में इजरायल की पकड़ मजबूत होगी और उसके दावे को बड़ी ताकत मिलेगी।

also read :  ISI और खालिस्तानी ग्रुप ने करवाईं RSS प्रचारकों की हत्या

अरब देशों के कड़े विरोध को अनसुना करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने विदेश मंत्रालय को दूतावास का स्थान बदलने का आदेश दिया।हालांकि दूतावास स्थानांतरण में तीन से चार साल का समय लगेगा। इसके लिए यरुशलम में दूतावास की इमारत के साथ राजनयिकों के आवास का निर्माण होगा और सुरक्षा इंतजाम करने होंगे। अब तक की अमेरिकी नीति के अनुसार यरुशलम का भविष्य इजरायल और फलस्तीन को बातचीत के जरिये तय करना था। इजरायल और फलस्तीन, दोनों ही अपनी राजधानी यरुशलम को बनाना चाहते हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस शहर पर इजरायल के अधिकार को मान्यता नहीं दे रहा था।

अरब लीग ने बुलाई आपात बैठक

अमेरिका के फैसले से भड़के अरब लीग ने शनिवार को सदस्य देशों की आपात बैठक बुलाई है। फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास, जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला, मिस्त्र के राष्ट्रपति आब्देल फतह अल-सीसी और सऊदी अरब के शाह सलमान ने ट्रंप के इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कहा है इससे इलाके में चल रही शांति प्रक्रिया को धक्का लगेगा और हिंसा का दौर फिर से शुरू होने की आशंका है। फलस्तीन ने तो इसे मुस्लिमों और ईसाइयों के खिलाफ जंग करार दिया है।

आदेश प्रभावी हुआ तो यह मध्य-पूर्व में युद्ध का एलान होगा

वैसे ट्रंप ने मंगलवार को इन सभी नेताओं को फोन से अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया था। ट्रंप के प्रयास पर ईरान ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि इस्लामी मान्यता पर यह आघात मुस्लिम जगत बर्दाश्त नहीं करेगा। तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने इस मसले पर 13 दिसंबर को इस्लामिक देशों की बैठक बुलाई है। तुर्की ने इजरायल से कूटनीतिक संबंध तोड़ने तक की घोषणा कर दी है। बैठक में अमेरिकी कदम से पड़ने वालों प्रभाव पर चर्चा की जाएगी। ब्रिटेन में फलस्तीन के मुख्य प्रतिनिधि मैनुएल हसनैन ने कहा है कि ट्रंप का आदेश प्रभावी हुआ तो यह मध्य-पूर्व में युद्ध का एलान होगा।

(साभार)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More