फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का थीम सॉन्ग हुआ रिलीज …

0

Karachi to Noida theme song: भारत के सचिन के प्यार में पागल पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर की प्रेम कहानी ने इतनी सुर्खिया बटोरी की उनकी प्रेम कहानी पर फिल्म बन रही है। इस फिल्म का जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्माता अमित जानी द्वारा बनाया जा रही है। इस फिल्म को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में रविवार को फिल्म का थीम सॉग रिलीज किया गया है ।

एक साथ इतने म्यूजिक प्लेटफॉर्म रिलीज हुआ सॉन्ग

फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का थीम सॉन्ग को ‘चल पड़े हैं हम’ नाम से रिलीज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिल्म का ये थीम सॉन्ग एक साथ तकरीबन 500 से अधिक म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी बताया कि, इस फिल्म के ऑडिशन के लिए पचास से अधिक मॉडल, एक्टर और एक्ट्रेस आए थे। उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के मुताबिक, दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में यह थीम सॉन्ग लॉन्च हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े पर्दे पर ‘चल पड़े हैं हम’ का स्क्रीनिंग हो रहा है। वहीं दर्शक तालियां बजाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

 

also read : सालों बाद इस नागपंचमी पर बन रहा विशेष योग, इन राशि के जातकों को मिलेगा लाभ

दिल्ली में रिलीज हुआ सॉन्ग

इसके साथ आपको बता दें कि, फिल्म कराची टू नोएडा का पहला थीम सॉन्ग चल पड़े हैं हम को दिल्ली के संस्कार भारती ऑडिटोरियम में लॉन्च किया गया है। इस गाने को भारत टॉप म्यूजिक प्लेटफॉर्म विंक, सावन, स्पोटिफाई, गाना डॉट कॉम और एप्पल म्यूजिक समेत 500 अन्य प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है । फिल्म के थीम सॉन्ग को रिलीज होती ही लाखों की संख्या में दर्शकों ने इस सॉन्ग को सुनाया है और पसंद भी कर रहे है ।

मॉडल फरहीन निभा रही है सीमा हैदर का किरदार

फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ में सीमा हैदर का किरदार मॉडल फरहीन अदा कर रही है। इससे पहले इस फिल्म के लिए उनका ऑडिशन का वीडियो वायरल हुआ था, ऐसे में लोग फरहीन को देखकर हैरान रह गए थे। क्योकि, फरहीन बिल्कुल सीमा हैदर ही लगती है । हैरानी की बात तो यह है कि एक्टिंग के दौरान उनकी आवाज और अंदाज भी सेम टू सेम सीमा से मिलती है।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More