Covid19: नहीं थम रही रफ्तार, 24 घंटे में अकड़ा 11 हजार के पार

0

देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. इसके तेजी से बढ़ रही रफ्तार से एक बार सबके मन में डर बैठा दिया है. वहीं भारत में अब दस हजार केस मिलने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटो में 11 हजार से अधिक केस मिले हैं. जोकि बीतें दिन यानी 13 अप्रैल की तुलना में 9 फीसदी अधिक है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार की सुबह जारी लेटेस्ट आंकड़ों की मानें तो आज बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11109 नए मामले आए हैं. वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या 49 हजार पार होकर 49,622 पहुंच गई है. हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि अगले 10 दिनों तक कोरोना का संक्रमण अधिक दिखेगा और उसके बाद इसकी संख्या में काफी गिरावट आएगी.

कितनो की गई जान…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से महाराष्ट्र के नौ, गुजरात के दो और दिल्ली, केरल, राजस्थान तथा तमिलनाडु के एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई थी. वहीं संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में चार नाम और जोड़े थे.

कब कितने लाख पार हुए थे कोरोना के मामले…

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

Also Read: BBC की बढ़ीं मुश्किलें! IT सर्वे के बाद, FEMA उल्लंघन की जांच करेगी ईडी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More