अटलांटिक में तूफान की स्थिति बनी हुई है
अटलांटिक में तीन तूफानों की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग ने पिछले सप्ताह तूफान इरमा से प्रभावित क्षेत्रों में जोखिम बढ़ने का भी अनुमान जताया है।
read more : ‘अगर चिंता से बचने की खाते हैं दवा’ तो हो जाये सावधान…
बुधवार तक प्रचंड रूप धारण कर लेगा तूफान…
अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र के हवाले से बताया कि उष्णकटिबंधीय तूफान ‘मारिया’ पश्चिमी अटलांटिक महासागर में शनिवार को स्थिति बनी थी और यह सोमवार देर शाम तक चक्रवात में तब्दील हो जाएगा और बुधवार तक प्रचंड रूप धारण कर लेगा।
Also Read : प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि पूर्वोत्तर सबसे विकसित क्षेत्र बने
हवा की अधिकतम रफ्तार 50 मीटर प्रतिघंटा
मारिया सुबह तड़के लेसर एंटीलेस से लगभग 500 मील की दूरी पर था। इस दौरान हवा की अधिकतम रफ्तार 50 मीटर प्रतिघंटा थी।
एक वेबसाइट के मुताबिक यह चक्रवात एक से दो दिन में प्रचड रुप ले सकता है इस लिये वहा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है ।
तूफान 16 लोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से कैरीबियाई देश की तरफ बढ़ रहा है
तूफान 16 लोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से कैरीबियाई की तरफ बढ़ रहा है।मारिया अगले 48 से 72 घंटे तक लीवार्ड द्वीप पहुंच सकता है और इसके बाद प्यूटरे रिको, हैती और डोमिनिशियन रिपब्लिक की ओर बढ़ेगा।
अधिकतम रफ्तार 80 किलोमीटर प्रतिघंटा
तूफान जोस श्रेणी 1 का तूफान है। इसकी अधिकतम रफ्तार 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह सोमवार रात तक तूफान बना रह सकता है। यह तूफान को सबसे तेज तूफान के दर्जे में रखा गया है इसकी रफ्तार 80 से तकरीबन 100 किलोमिटर घंटा तक जाती है
तूफान हार्वे ने 25 अगस्त को टेक्सास में दस्तक दी थी
तूफान हार्वे ने 25 अगस्त को टेक्सास में दस्तक दी थी, इसकी वजह से बाढ़ आई थी, जिसमें 83 लोगों की मौत हो गई थी। इसका कहर अभी भी जारी है ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)