पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस : वो कहानी जिसने सिर्फ दिलों को छुआ ही नहीं बल्कि ऑस्कर भी जीती
महिलाओं की उन दिनों की समस्याओं और यूपी के हापुड़ गांव की एक लड़की पर बनी शॉर्ट फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’ ऑस्कर अवार्ड जीता है। हापुड़ के काठी गांव की रहने वाली लड़की के एक सवाल ने भारत को ऑस्कर दिला दिया।
इसकी घोषणा हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में रविवार देर को आयोजित 91वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में की गई। वहीं, यह भी सच है कि अगर 22 साल की युवती स्नेह अपनी मां से एक सवाल नहीं करती तो क्या Period: End of sentence नामक फिल्म बनती और क्या उसे आस्कर मिलता? जवाब है-शायद नहीं।
दरअसल, स्नेह एक परंपरागत किसान राजेंद्र की बेटी है जिसका सपना था दिल्ली या यूपी पुलिस में सिपाही बन जाना और माता-पिता की सेवा करना। वह पुलिस में भर्ती की तैयारी कर भी रही थी। रोज प्रैक्टिस करती थी। एक दिन उसकी एक सहेली ने उससे पूछा कि क्या वह सेनेट्री पैड बनाने वाली फैक्टरी में काम करना पसंद करेगी? यह सवाल स्नेह के लिए नया, अद्भुत और चौंकाने वाला था।
Also Read : अब अडानी ग्रुप करेगा लखनऊ एयरपोर्ट का संचालन
स्नेह ने कभी यह कल्पना भी नहीं की थी कि उससे कोई इस किस्म के सवाल करेगा। उस वक्त तो उसने उत्तर नहीं दिया, लेकिन उस रात में सोने के पहले उसने अपनी मां उर्मिला से हिम्मत करके पूछ ही लिया- ‘मां, क्या मैं सेनेट्री पैड बनाने वाली फैक्टरी में काम करने जा सकती हूं?
2500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। मैं अपनी तैयारी करती रहूंगी और इस दौरान थोड़ा काम करके 2500 रुपये भी कमा लूंगी।’ थोड़ी हिचक के साथ मां ने हां कह दिया। मां के हां कहने के बाद स्नेह ने अपनी सहेली को हां कहा और वह कुछ ही दिनों के बाद से फैक्टरी में काम करने लगी।
Also Read : कश्मीर से 35 A को खत्म करने वाले मामले पर उमर उब्दुल्ला की धमकी
दरअसल, अगर स्नेह भी आम लड़कियों की तरह सेनेट्री पैड के नाम से ही घिना जाती और चिढ़ जाती तो अपनी मां से सवाल नहीं कर पाती। … लेकिन, स्नेह को सेनेट्री पैड के नाम से न चिढ़ हुई, न घिन आई और उसने काम शुरू भी कर दिया। उसने लगन से काम किया और जब फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने उसे फिल्म के लिए रोल आफर किया तो वह सहज तैयार हो गई।
उसके बाद जो हुआ, वह सभी के सामने है। स्नेह के एक सवाल ने उसकी जिंदगी बदल डाली है। गौरतलब है कि भारतीय फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा की फिल्म ‘पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट कैटिगरी फिल्म के ऑस्कर अवॉर्ड 2019 मिला है। इस फिल्म को रयाक्ता जहताबची और मैलिसा बर्टन ने निर्देशित किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)