मुजफ्फरनगर : कवाल काण्ड के आरोपी दोषी करार, 8 फरवरी को मिलेगी सजा
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बहुचर्चित कवाल काण्ड में ममेरे भाई सचिन और गौरव की हत्या के मामले में सभी सातों आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है।
सातों आरोपियों को आठ फरवरी को मामले में सजा सुनाई जायेगी। बता दें कि मलिकपुरा के भाइयों का कवाल में हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद मुजफ्फरनगर दंगे भड़क गये थे।
2013 में मलिकपुरा के दो भाइयों की कवाल में हुई थी हत्या
मुजफ्फरनगर के कवाल कांड में मलिकपुरा के ममेरे भाइयों सचिन और गौरव की हत्या के केस में कोर्ट ने बुधवार को सभी सातों आरोपियों दोषी करार दिया है।
Also Read : भगवान शिव के अवतार में सपना चौधरी..देखिए एक झलक
एडीजे हिमांशु भटनागर की कोर्ट संख्या-7 में आठ फरवरी को सभी दोषियों को सजा सुनाई जाएगी। बता दें कि करीब साढ़े पांच साल पहले 27 अगस्त 2013 को जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में यह दोहरा हत्याकांड हुआ था। जिसके बाद मुजफ्फरनगर के शामली में दंगा भड़क उठा था।
मामले में सात आरोपियों को मिलेगी सजा
मामले में सात लोग आरोपी हैं, जिन्हें दोषी करार दिए जाने के बाद कस्टडी में ले लिया गया। कवाल निवासी शाहनवाज और मुजस्सिम पक्ष की बाइक से गौरव की साइकिल भिड़ने पर यह वारदात हुई थी। कहासुनी से शुरू हुई बात हत्याकांड तक पहुंच गई। घटना के बाद मृतक गौरव के पिता रविंद्र सिंह की ओर से जानसठ कोतवाली में कवाल के मुजस्सिम और मुजम्मिल पुत्र नसीम, फुरकान पुत्र फजला, जहांगीर, नदीम, शाहनवाज (मृतक) पुत्रगण सलीम, अफजाल और इकबाल के बेटे बुंदू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
गौरतलब है कि कवाल के दोहरे हत्याकांड के बाद जिले का सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया था।मुजफ्फरनगर और शामली में हुई हिंसा में 65 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं दंगे के चलते पचास हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)