गर्भवती महिला के लिए पुलिस बनी मसीहा, PCR में कराई डिलेवरी
दिल्ली पुलिस एक गर्भवती महिला के लिए किसी मसीहा से कम नही है। महिला पुलिस ने पीसीआर में डिलेवरी कराई। दरअसल एक महिला को अचानक लेबर पेन हो रहा था। पास में ही एक पुलिस की पीसीआर गाड़ी खड़ी थी। पीसीआर में ही महिला पुलिस ने गर्भवती की डिलेवरी कराई।
महिला कोअचानक तेज दर्द हुआ
गर्भवती महिला ने पीसीआर में बच्चे को जन्म दिया। फिलहाल अरुणा आसफ अली अस्पताल में मां और बेबी दोनों स्वस्थ हैं। आधी रात को महिला कोअचानक तेज दर्द हुआ,आसपास कोई साधन नहीं था। पास ही पीसीआर खड़ी थी।
पीसीआर की महिला पुलिस को बुला लिया
पुलिसकर्मियों को महिला के बारे में पता चला तो वे तुरंत मदद के लिए आगे आए और महिला को पीसीआर के जरिए अस्पताल लेकर चल दिए। रास्ते में ही जन्म देने की हालात बनी तो तुरंत एक अन्य पीसीआर की महिला पुलिस को बुला लिया। सीनियर पुलिस अफसर ने पीसीआर कर्मियों को इनाम देने की घोषणा की है।
Also Read : त्यौहार पर घर जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर जरुर पढ़े
डीसीपी पीसीआर एसडी मिश्रा के मुताबिक, रविवार रात करीब सवा ग्यारह बजे सत्या विहार, बुराड़ी इलाके में महिला की तबीयत बिगड़ने का पता चला। नजदीकी पीसीआर पर तैनात एएसआई जितेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र ने महिला स्टाफ को बुलाकर प्रेग्नेंट लेडी को पीसीआर में लिटाया और अस्पताल के लिए चल दिए।
पीसीआर वैन में ही अपनी बेबी को जन्म दिया
रास्ते में वजीराबाद और मजनूं का टीला के बीच पुलिस ने पाया महिला बेबी को जन्म देने वाली है। ऐसे में पीसीआर कर्मियों ने गाड़ी रोक सूझबूझ का परिचय दिया और वहां से नजदीक आईएसबीटी पर खड़ी पीसीआर को बुला लिया। उसमें महिलाकर्मी और दो पुरुष पीसीआर कर्मी फौरन मौके पर पहुंच गए। इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल की मदद से महिला ने पीसीआर वैन में ही अपनी बेबी को जन्म दिया।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)