सावधान ! सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां तो नपेंगे थानेदार
वाराणसी। सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। डीएम कौशल राज शर्मा ने बड़ा लालपुर रोड स्थित लमही सब्जी मंडी में सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग के हुए उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए इस लमही सब्जी मंडी को एक सप्ताह तक यानी अगले सोमवार तक बंद करने का आदेश दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने जनपद में लागू धारा-144 दंड प्रक्रिया संघिता का पालन न होने तथा कोविड-19 हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होने पर उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए भविष्य के लिए सचेत किया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी संबंधित थानाध्यक्ष का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया है।
सेक्टर मजिस्ट्रेर से भी जवाब तलब
इसके अलावा उन्होंने सहायक अभियंता जलनिगम पीएन गुप्ता, अधिशासी अभियंता अनुसंधान एवं नियोजन सुशील यादव से जवाब-तलब करते हुए कहा कि लमही सब्जी मंडी में धारा-144 दंड प्रक्रिया संघिता का पालन न होने तथा कोविड-19 हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ है। यह दोनों अभियंता उक्त स्थल क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट होने के फलस्वरूप इसका अनुपालन कराया जाना इनका उत्तरदायित्व था। उन्होंने जवाब-तलब करते हुए इन दोनों सेक्टर मजिस्ट्रेट को तत्काल अवगत कराए जाने का निर्देश दिया है कि किन परिस्थितियों में इनके द्वारा बड़ालालपुर रोड स्थित लमही सब्जी मंडी में आदेश का पालन नहीं कराया गया व सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं करायी गयी।
सब्जी मंडी में उड़ी थी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी
20 अप्रैल को बड़ालालपुर रोड स्थित लमही सब्जी मंडी में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रक से माल आते ही लोग टूट पड़े। इनमें से काफी लोग ऐसे थे, जिन्होंने न तो मास्क लगा रखा था और न ही गमछे से मुंह ढक रखा था। इस खबर को डीएम ने गंभीरता से लिया।
यह भी पढ़ें: जानिये, वाराणसी के वैज्ञानिक ने पीपीई किट के दोबारा उपयोग पर क्या किया दावा?
यह भी पढ़ें: मुंबई की घटना से सहमे वाराणसी के डीएम, पत्रकारों से की कोरोना टेस्ट की अपील
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]