LU के अंशुल मेहरोत्रा ने बढ़ाया देश का मान
एलयू के पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग के छात्र अंशुल की फोटो को विश्व की दस नायाब फोटो में चुना गया है। अंशुल को सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी स्टूडेंट अवार्ड की कैटगरी में विश्व की दस बेहतरीन फोटोग्राफ में जगह मिली है। इस खबर के साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय और विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई है।वर्ल्ड फोटोग्राफी ऑर्गनाइजेशन हर साल छात्रों के लिए एक विषय पर पूरे विश्व के संस्थानों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करता है।
also read : ‘मोदी का विजय रथ’ रोकने के लिए क्या हाथी करेगा साईकिल की सवारी?
इसमें पूरी विश्व के संस्थानों के छात्र छात्राएं भाग लेते है। इसके लिए सिर्फ संस्थान की ओर से शिक्षक और छात्र इंट्री भेजते है। इस प्रतियोगिता में पहले चरण में दस फोटोग्राफ का चुनाव किया जाता है। उन दस लोगों को उसी विषय पर कम से कम पांच और अधिकतम दस फोटो स्टोरी भेजनी होती है। इसके बाद अंतिम चरण में एक विजेता का चयन लंदन की जूरी द्वारा किया जाता है।
अंशुल मेहरोत्रा 17 अप्रैल को लन्दन के लिए रवाना होंगे
अंतिम रूप से चुने गए विजेता को सोनी इण्टरनेशनल की तरफ से लगभग तीस लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक यंत्र उस संस्थान को दिए जायेंगे जिसका छात्र अंतिम रूप से विजेता बनेगा। लन्दन में होने वाली इस प्रतियोगिता के अंतिम विजेता के चयन में होने वाले इस सम्मान में हिस्सा लेने के लिए विभाग के अध्यक्ष डॉ मुकुल श्रीवास्तव और एमएजेएमसी के छात्र अंशुल मेहरोत्रा 17 अप्रैल को लन्दन के लिए रवाना होंगे। अंशुल की इस उपलब्धि के लिए एलयू के कुलपति सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने उनकी सराहना की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)