दुनिया में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके बढ़ते मामलों के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पूरी दुनिया को आगाह किया है। WHO के मुताबिक डेल्टा प्लस वैरिएंट अब तक दुनिया के 98 देशों में पहुंच चुका है। WHO का कहना है कि जल्द से जल्द अधिकतर लोगों का टीकाकरण कर इस समस्या से बचा जा सकता है। संगठन की तरफ से ये भी कहा गया है कि डेल्टा वैरिएंट के अधिकतर मामले वहां पर सामने आ रहे हैं जहां पर वैक्सीनेशन नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- भारत बायोटेक ने ज़ारी किए कोवैक्सीन के अंतिम चरण ट्रायल के नतीजे, जाने कितनी असरदार है ये वैक्सीन..
WHO ने दुनिया को किया सचेत
डेल्टा प्लस वैरिएंट से दुनिया को सचेत करते हुए WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉक ने कहा कि दुनिया ऐसे खतरनाक दौर से गुजर रही है… जहां डेल्टा जैसे वैरिएंट विकसित हो रहे हैं और अपना रूप भी बदल रहे हैं। उनके मुताबिक वैक्सीनेशन में पिछड़ने वाले देशों में इसकी बदौलत एक बार फिर हालात खराब होते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेल्टा वैरिएंट कई देशों में तेजी से फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कई देशों में डेल्टा वैरिएंट महामारी की तीसरी लहर आने का बड़ा कारण बन सकता है।
वैक्सीन न लगवाने वालों को खतरा
टेड्रोस ने चेताया है कि डेल्टा वैरिएंट लगातार अपना रूप बदल रहा है। रॉयटर्स के मुताबिक फिजी में संक्रमण से होने वाली मौतों की वजह से यहां के सबसे बड़े अस्पताल की मॉर्चरी पूरी तरह से फुल हो गई है। यहां पर अब शवों को रखने की जगह नहीं बची है। आपको बता दें कि संगठन की तरफ से डेल्टा वैरिएंट के यूरोप में भयानक रूप इख्तियार करने की चेतावनी पहले ही संगठन की तरफ से दी जा चुकी है। यूरोपीयन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने कहा है कि जो लोग अब तक वैक्सीनेट नहीं हुए हैं उनको इससे संक्रमित होने का रिस्क काफी अधिक है। एजेंसी से स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया है कि यहां पर अगस्त के अंत तक यूरोपीयन यूनियन के अंतर्गत आने वाले 27 देशों में करीब 90 फीसद लोगों को वैक्सीन लगा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- कोरोना कि तीसरी लहर अपने हाथ में, दूसरी अभी नही हुई है ख़त्म: डॉ वी.के पाल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)