डॉ अंबेडकर को दीक्षा देने वाले भिक्षु प्रज्ञानंद नहीं रहे
डॉ भीमराव अंबेडकर (Ambedkar) को बौद्ध धर्म की दीक्षा देने वाले बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में निधन हो गया। भिक्षु प्रज्ञानंद की उम्र 90 वर्ष हो चुकी थी। रविवार को उनको गंभीर हालत में लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के भर्ती कराया गया था। डॉक्टर के अनुसार उनकी हालत पहले से ही नाजुक चल रही थी।
Also Read: तीन युवाओं ने चाय बिजनस में लिखी नई इबारत
शोक में डूबे सारे बौद्ध अनुयायी
उनके निधन की सूचना मिलने के बाद बौद्ध धर्म के अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गयी। केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने पर बीते दिनों ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया था, वहां से बाद में उन्हें केजीएमयू के गांधीवार्ड में शिफ्ट किया गया था।
Also Read: एक रुपये के नोट के सौ साल पूरे
1956 में अपनाया था बौध धर्मं
दलित आइकॉन डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को बौध धर्म अपनाया था। और इस ऐतिहासिक क्षण के एकलौते गवाह थे। 90 साल के बौद्ध भिक्षु भदंत प्रज्ञानंद श्रीलंका के रहने वाले प्रज्ञानंद लखनऊ के रिसालदार पार्क स्थित बुद्ध विहार के अत्यंत वरिष्ठ भिक्षु थे।