बसपा सुप्रीमो मायावती ने बजट को बताया ‘जुमला बजट’
मोदी सरकार ने आज शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश किया। बजट को लेकर चारो तरफ से प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने जमकर हमला बोला।
मायावती ने मोदी सरकार के बजट को जुमलेबाजी वाला बजट करार दिया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पिछले पांच सालों में इनके कार्यकाल में देश में आर्थिक समानता की खाई और ज्यादा बढ़ गई है।
देश में धन विकास कुछ मुठ्ठीभर धन्नासेठों के हाथों में सिमट गया है। जो इस सरकार की विफलता और गरीब किसान विरोधी और धन्नासेठ समर्थक नीति और गलत कार्यप्रणाली के साथ साथ इनके घमंड को दर्शाता है।
Also Read : जब एक स्टेज पर खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी ने लगाए ठुमके
वित्त मंत्री पियूष गोयल ने जो अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा लंबे चौड़े बयानों और बखानों और जुमलेबाजी से देश की किस्मत नहीं बदली जा सकती और न ही देश से बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा, महंगाई जैसी अन्य समस्याओं को खत्म नहीं किया जा सकता।
बल्कि इसे सही नियत से समर्पित और इच्छाशक्ति की जरुरत होती है। जिसकी केंद्र में आसीन सरकारों में कमी है। कुल मिलाकर भाजपा सरकार की कई चुनावी वादा खिलाफी की तरह ही उनका पांच साल तक कार्यकाल खास तौर से नोटबंदी और जीएसटी के कारण पैदा हुई बेरोजगारी की गंभीर समस्या के साथ साथ पेश किया गया बजट भी जनता को मायूस कर देने वाला रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)