यूपी में ठंड का कहर : 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा पारा

0

शीतलहर के चलते लखनऊ का न्यूनतम पारा सीजन में पहली बार 3 डिग्री सेल्सयस से नीचे आ गया। शनिवार-रविवार की मध्य रात का पारा 2.6 डिग्री पहुंच गया, जो सीजन में सबसे ठंड दिन रहा। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता की ओर से यूपी के सभी डीएम, राहत आयुक्तों और वरिष्ठ रेल अफसरों को अगले 48 घंटों में बेहद घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों का गिरेगा तापमान

बताया कि सर्वाधिक असर लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, बलिया, सुल्तानपुर, बाराबंकी, रायबरेली, हरदोई, खीरी, बरेली और शाहजहांपुर में होगा। नजीबाबाद, मेरठ, आगरा, महाराजगंज, बस्ती, कुशीनगर समेत अन्य जिलों का तापमान तेजी से गिर सकता है। रात का पारा 2 डिग्री तक गिर सकता है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम दर्ज किया गया। हालांकि अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम था। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि लखनऊ का पारा दो डिग्री तक पहुंच सकता है। बहराइच और शामली प्रदेश में सबसे ठंडे जिले रहे। प्रदेश का न्यूनतम पारा 2.23 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, फुरसतगंज में 2.4 डिग्री। बस्ती व कानपुर में रात का पारा 3 डिग्री रहा। बतादे कि पूरे प्रदेश में 77 की मौत रविवार को ठंड से हुई। कड़ाके की सर्दी के चलते तीन दिन में प्रदेश में 253 लोग जान गंवा चुके हैं।

Also Read : गाड़ी ओवरटेक करने में गई पावर लिफ्टिंग के चार खिलाड़ियों की जान

गलन और कोहरे से परेशान हैं लोग

अगर पूर्वांचल के 10 जिलों की बात करे तो कड़ाके की ठंड का दौर यह भी निरन्तर है। रविवार को लगभग सभी जिलों में 12 बजे तक खिली धूप निकलने से दिन में थोड़ी राहत मिली है, लेकिन शाम होते-होते गलन से लोग बेहाल हो गए। वाराणसी का अधिकतम तापमान 18.4 और न्यूनतम 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं आजमगढ़ जिला सबसे ठंडा रहा। धूप निकलने से रविवार को वाराणसी, बलिया, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली और भदोही जनपद के लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम को गलन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। इधर बीच कोहरे के चलते कई स्थानों पर सड़क हादसे भी हुए। उधर, मुगलसराय और वाराणसी सहित कई स्थानों पर आने जाने वाली दर्जनों ट्रेने रद्द हो गई, और कई दर्जन लेट चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More